IND vs AUS Test Highlights: कैसा रहा तीसरा टेस्ट का पहला दिन; हाईलाइट्स पर डालें नजर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1591971

IND vs AUS Test Highlights: कैसा रहा तीसरा टेस्ट का पहला दिन; हाईलाइट्स पर डालें नजर

IND vs AUS Test Highlights: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मैच देखने को मिला है. इस मैच से ऑस्ट्रेलिया ने 49 रनों से बढ़त बना ली है. आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज चल रही है.

IND vs AUS Test Highlights: कैसा रहा तीसरा टेस्ट का पहला दिन; हाईलाइट्स पर डालें नजर

IND vs AUS Test Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बेहतरीन मैच देखने को मिला है. बता दें इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जारी है. जिसका आज तीसरा मैच खेला गया, आज दिन की सपाप्ति पर ऑसट्रेलिया की टीम 47 रनों से लीड कर रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो मैच हो चुके हैं इन दोनों मैचों को भारत ने जीता है. 

कैसी रही भारत की इनिंग

भारतीय बल्लेबाज इस मैच में कु खास नहीं कर पाए. रोहित शर्मा 23 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल्ल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 गेदों में 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए. जिसके बाद आए पुजार मात्र 4 गेंद खेल पाए और एक रन बनाए. विराट कोहली के आने से टीम को काफी उम्मीद थी. लेकिन उनका बल्ला भी कुछ नहीं कर पाया और वह मात्र 22 रन बनाकर वापस लौट गए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 109 रनों का टारगेट दिया था.

रवींद्र जडेजा ने 9 गंदों में 4 रन बनाए
श्रेयस अय्यर 2 गेदों पर 0
स्रीकर भरत- 30 गेंदों में 17
अक्षर पटेल- 33 गेंदों पर 12
अश्विन-  12 गेंदों पर 3
उमेश- 13 गेदों में 17 रन
सिराज- 4 गेंदों पर 0

ऑस्ट्रेलिया की इनिंग्स

वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया की इनिंग्स की तो उसमें सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए. उस्मान 147 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. ट्रेविस हेड 6 गंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए और मार्नस 91 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन की इनिंग में ऑस्ट्रेविया ने 156 रन बनाए और 47 रनों की बढ़त बनाई. इ दौरान टीम ने 4 विकेट भी गवाए.

Trending news