IND vs ZIM Highlights: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 66 रन बनाए, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रनों का योगदान दिया.
Trending Photos
IND vs ZIM 3rd T20I Highlights: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया. इस जी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 66 रन बनाए, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रनों का योगदान दिया. वहीं, जिम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स ने 65 रनों की शानदार पारी खेली.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के पर 182 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रनों की उम्दा पारी खेली. इसके जवाब में खेलने उतरी मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे की तरफ से डायोन मायर्स ने अकेले लड़ाई की.उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों का सामना कर 7 चौके और एक छक्का लगाया.
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जो सही साबित हुआ. टीम इंडिया के दोनों ऑपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जायसवाल ने 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रनों का योगदान दिया. वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए.
हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े कप्तान गिल ने सधी हुई पारी खेली. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. गायकवाड़ ने सिर्फ 28 गेंदों का सामना कर 49 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और छक्के लगाए.
वहीं, शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 66 रन बनाए. इस सीरीज में पहली बार खेल रहे संजू सैमसन ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया. इस दौरान जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजुरबानी और सिकंदर रजा को दो-दो सफलता मिली.
भारत से मिले 183 रनों के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑपनर वेसले मधेवेरे सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मेजबान टीम ने लगातार तीन विकेट खोए. हालांकि, चौथे नंबर बल्लेबाजी करने आए डायोन मायर्स ने भारतीय आक्रमक के सामने डटकर सामना किया. लेकिन बाकी बल्लेबाजों से उन्हें साथ मिला. वहीं, नीचले क्रम में विकेट कीपर क्लाइव मडांडे ने 37 रनों की अहम पारी जरूर खेली.
भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिए. तेज गेंदबाज आवेश खान को दो सफलता मिलि. वहीं, खलील अहमद ने एक लिया.