India-Pakistan Playing-11: जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं भारत-पाक टीम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1407329

India-Pakistan Playing-11: जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं भारत-पाक टीम

India Vs Pakistan T20: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई प्रेशर मुकाबले को लेकर दोनों देशों के लोग जानना चाह रहे हैं कौन-कौन से 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे और दोनों टीमों में किस टीम का पलड़ा भारी है. इस खबर में हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देंगे, पढ़िए

File PHOTO

India Vs Pakistan T20: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्डकप मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. भारतीय फैंस एशिया कप में मिली हार का बदला लेना चाहते हैं. मेलबर्न में होने वाले इस मैच के लिए तकरीबन 1 लाख दर्शक मौजूद होंगे. मैच के सभी टिकट चंद मिनटों में बिक गए थे. हालांकि कल तक बारिश के आसार भी नजर आ रहे थे लेकिन आज मौसम साफ बताया जा रहा है. बारिश संभावना बेहद कम जाहिर की जा रही है. 

क्या है दोनों टीमों का पुराना रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्डकप के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तान कहीं भी टिकता हुआ दिकाई नहीं दे रहा है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्डकप में 6 मैच हुए हैं. जिनमें से भारत ने 5 मैचों में दर्ज की है. इसके अलावा 1 मैच में पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है. 

यह भी देखिए: Ind vs Pak T20 world cup: इंडिया को रखना होगा इन बातों का खास ख्याल, वरना जीतना हो जाएगा मुश्किल

कहां देखें India-Pak मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला सुपर-12 का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा डिस्नी+हॉटस्टार पर भी इसका प्रसारण होगा. जो भारतीय समय मुताबिक डेढ़ बजे शुरू होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद. 

 

Trending news