India Vs Pakistan Asia Cup: कल यानी 28 अगस्त को क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला (भारत Vs पाकिस्तान) के बीच मैच खेला जाएगा. इससे पहले हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग बताने जा रहे हैं. देखिए
Trending Photos
Team India and Pakistan Predicted Playing 11: क्रिकेट फैंस एशिया कप का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे और आज से इस टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला आज श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला होगा. क्रिकेट फैंस के इंतेजार की सबसे बड़ी वजह भारत-पाकिस्तान मुकाबला ही है. जो 28 अगस्त को खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान मैच की दिलचस्प वजह यह भी है कि भारतीय फैंस इस मैच को बदला लेने की नजर से भी देख रहे हैं. उनका मानना है कि भारत टी-20 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला एशिया कप में लेगा.
चलिए जान लेते हैं कि एशिया कप की इस भिड़ंत में दोनों टीमों की तरफ से किन 11-11 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. सबसे पहले बात हिंदुस्तानी खिलाड़ियों की.
भारतीय बल्लेबाज Vs पाकिस्तान
1. रोहित शर्मा
2. केएल राहुल
3. विराट कोहली
4. सुर्यकुमार यादव
5. ऋषभ पंत
भारतीय ऑलराउंडर Vs पाकिस्तान
1. हार्दिक पांड्या
2. रवींद्र जडेजा
3. आर अश्विन
भारतीय ऑलराउंडर Vs पाकिस्तान
1. भुवनेश्वर कुमार
2. अर्शदीप सिंह
3. युजवेंद्र चहल
India Vs Pak: केएल राहुल ने बताया क्या करेगी टीम, 10 महीने पहले बन चुका है मास्टर प्लान
पाकिस्तानी बल्लेबाज Vs भारत
1. बाबर आज़म
2. मोहम्मद रिज़वान
3. फखर जमान
4. इफ्तिखार अहमद
5. आसिफ अली
6. खुशादिल शाह
पाकिस्तानी ऑलराउंडर Vs भारत
1. शादाब खान
2. मोहम्मद नवाज़
पाकिस्तानी गेंदबाज Vs भारत
नसीम शाह
हारिस रउफ
शहनवाज़ दहानी