India World Cup Squad: भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1856714

India World Cup Squad: भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

India World Cup Squad: वर्ल्ड कर 2023 के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. हार्दिक पंड्या को वाइस कप्तान बनाया गया है और केएल राहुल को बतौर विकेट कीपर टीम में जगह मिली है.

India World Cup Squad: भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान, देखें  पूरी लिस्ट

India World Cup Squad: अक्टूबर में वर्ल्ड कप होना है, इससे पहले इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. एशिया कप जैसी ही टीम वर्ल्ड कप में रखी गई है. बसीसीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है और इस बार इसकी मेजबानी भारत करेगा.

इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान (India’s squad for CWC23 announced)

वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या वाइस कप्तान होने वाले हैं. उनके साथ केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है. केएल राहुल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उन्हें टीम में रखा जा सकता है और ऐसा ही हुआ. उन्हें बतौर विकेट कीपर टीम में जगह दी गई है.

इंडिया वर्ल्ड कप स्क्वाड 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो रही है. ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस बार का वर्ल्ड कप कुल 10 वेन्यू्ज पर हो रहा है जहां 48 मैच खेले जाएंगे. भारत इस कप को जीतने के लिए पूरी जान झोकने वाला है.

फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप में बिजी है और टीम की सुपर-4 में एंट्री हो चुकी है. बीते रोज इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. यह मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. टीम इंडिया ने अपनी इनिंग खेल ली थी, लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान बैटिंग नहीं कर पाया था.

Trending news