Pakistan Team in India: भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, कुछ ऐसा हुआ स्वागत; वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1890835

Pakistan Team in India: भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, कुछ ऐसा हुआ स्वागत; वीडियो

Pakistan Team in India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है. हैदराबाद में भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Pakistan Team in India: भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, कुछ ऐसा हुआ स्वागत; वीडियो

Pakistan Team in India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच चुकी है. टीम पहला वॉर्मअप मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. पाक टीम के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उनका हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंतेजार कर रहा था. पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडिया साझा किया है, जिसमें प्लेयर्स शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं और भारी मात्रा में भीड़ उनका स्वागत कर रही है.

पीसीबी ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भारी भीड़ पाकिस्तान क्रिकेटी टीम का स्वागत करती नजर आ रही है. टीम अपनी वैन से होटल पहुंचती है, जहां उनका एक बेतरीन स्वागत किया जाता है. प्लेयर्स को शाल की जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

वीजा में देरी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आखिरी वक्त पर वीजा मिल पाया, जिसकी वजह से टीम दुबई का दौरा नहीं कर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दुबई जाने का प्लान था, जहां टीम मैच की प्लानिंग और प्रैक्टिस करती, लेकिन वीजा न मिलने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दुबई का प्लान कैंसिल करना पड़ा. पीसीबी ने इस बात की शिकायत आईसीसी से भी की थी.

पाकिस्तान का पहला मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप का पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा, जो 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. जिससे पहले से ही फैंस में काफी जोश दिखाई दे रहा है.

पाकिस्तान वर्ल्ड कप स्क्वाड (Pakistan World Cup Squad)

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद और ज़मान खान

Trending news