Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत फिर से ग्राउंड में नजर आएंगे. वह 14 महीने से फील्ड से दूर थे. अब बीसीसीआई ने उनकी वापसी का ऐलान कर दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत काफी वक्त से मैदान से दूर हैं और अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बीसीसीआई ने कनफर्म कर दिया है कि ऋषभ पंत एकदम फिट हो चुके हैं और वह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है. बता दें, 30 दिसबंर 2022 को उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए ऋषभ पंत की हेल्थ की जानकारी दी है. बोर्ड ने लिखा कि 30 दिसंबर, 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने की व्यापक पुनर्वास और रिकवरी प्रोसेस से गुजरने के बाद, ऋषभ पंत को फिट घोषित किया गया है. वह आगामी टाटा के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिखाई देंगे.
ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उनके लिगामेंट की सर्जरी हुई थी और वह 14 महीने से फील्ड से दूर थे. हालांकि बीच में उन्होंने कुछ प्रैक्टिस क्रिकेट मैच खेले. वह काफी वक्त से रिहैब कर रहे थे. अब उनका खेलना साफ होग गया है.
फरवरी 2024 में, पंत ने बेंगलुरु में मैच-सिमुलेशन अभ्यास शुरू किया, और एनसीए फिजियो और प्रशिक्षकों की देखरेख में अलूर, कर्नाटक में 20 ओवर का प्रैक्टिस मैच खेला था.उस समय, यह समझा गया था कि पंत को पूरे 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करते समय कोई असुविधा महसूस नहीं हुई थी, और माना जा रहा था कि उनकी निगरानी करने वाले लोग उनके सहनशक्ति के स्तर से संतुष्ट थे. हालाँकि, पंत तब विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे और उन्हें मार्च में अपने प्रशिक्षण के उस पहलू को फिर से शुरू करने की सलाह दी गई थी.