RR vs RCB Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2190443

RR vs RCB Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

RR vs RCB Dream 11 Prediction Match 19th: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मुकाबला  RR और RCB के बीच 6 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच सवाईमान सिंह क्रिकेट स्टेडियम , जयपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. 

 

RR vs RCB Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

RR vs RCB Dream 11 Prediction Match 19th: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा. राजस्थान रॉयल्स का अपने घरेलू मैदान पर यह मुकबला है. RR ने टूर्नामेंट में लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की हैं और अब राजस्थान की नजर लगातार चौथी जीत पर होगी. जबकि रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है. ऐसे में बैंगलोर इस मैच में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगा.   

इस मौके पर हम आपको राजस्थान रॉयल्स  बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम11 टीम  ( RR vs RCB Dream 11 Prediction Match 19th ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.  

राजस्थान रॉयल्स  बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम11 प्रिडिक्शन  ( RR vs RCB Dream 11 Prediction Match 19th ) 

विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh buttler ), संजू सैमसन ( Sanju Samson ). 
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल( Yashasvi Jaiswal ), विराट कोहली ( Virat Kohli ), फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessi ).
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ),  कैमरून ग्रीन ( Cameron Green ),  रियान पराग ( Riyan Parag ).
गेंदबाज: रीस टॉपले ( Rice Topley ), युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ), ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ).

कप्तान: Choice 1:  विराट कोहली ( Virat Kohli )  |  उपकप्तान:  संजू सैमसन ( Sanju Samson ).
कप्तान: Choice 2:  ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell )  |  उपकप्तान: विराट कोहली ( Virat Kohli ).

राजस्थान रॉयल्स  बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट (  RR vs RCB Pitch Report  ) 
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अनुकूल है. यहां पर इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच में जीत दर्ज की है. इसके अलावा इस ग्राउंड पर अब तक 53 मैचों में से 34 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की. यही कारण है कि यहां पर टॉस मुख्य भूमिका में रहती है. आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में स्पिनरों ने पिच की दरारों का खूब फायदा उठाया था. ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में भी स्पिनरों को विकेट से मदद मिल सकती है.

राजस्थान रॉयल्स  बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन  ( RR vs RCB Probable Playing 11  )  

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 ( Rajasthan Royals Probable Playing 11 )
1. यशस्वी जयसवाल, 2. जोस बटलर (विकेटकीपर), 3. संजू सैमसन (विकेटकीपर) (कप्तान), 4. रियान पराग, 5. रविचंद्रन अश्विन, 6. ध्रुव जुरेल, 7. शिमरोन हेटमायर, 8. नांद्रे बर्गर, 9. आवेश खान, 10. युजवेंद्र चहल, 11. ट्रेंट बोल्ट.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 ( Royal Challengers Banglore Probable Playing 11 ) 
1.फाफ डु प्लेसिस (C), 2. विराट कोहली, 3. रजत पाटीदार, 4. ग्लेन मैक्सवेल, 5. कैमरून ग्रीन, 6. अनुज रावत ( विकेटकीपर ), 7. महिपाल लोमरोर , 8. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 9. रीस टॉपले, 10. मयंक डागर, 11. मोहम्मद सिराज.

Trending news