63.50 की बेहतरीन औसत, 127 रन, लेकिन फिर भी टीम इंडिया से है बाहर, अब 22 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में जाकर मचाया धमाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2407729

63.50 की बेहतरीन औसत, 127 रन, लेकिन फिर भी टीम इंडिया से है बाहर, अब 22 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में जाकर मचाया धमाल

County Championship: भारतीय टीम के भविष्य का सुपरस्टार कहे जाने वाले 22 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने काउंटी चैंपियनशिप में गेंबाजों की जमकर धुनाई कर दी. उन्होंने यहां फर्स्ट क्लास में अपना चौथा शतक लगा दिया, जबकि काउंटी में ये उनका पहला शतक है. सुदर्शन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया.

63.50 की बेहतरीन औसत, 127 रन, लेकिन फिर भी टीम इंडिया से है बाहर, अब 22 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में जाकर मचाया धमाल

Sai Sudarshan: भारतीय टीम का वो बल्लेबाज जिसे भविष्य का सुपरस्टार कहा जा रहा है, जिन्होंने अपने बल्लेबाजी क्लास और टेंपरामेंट से बड़े-बड़े दिग्गजों को काफी कम वक्त में अपना दिवाना बना लिया. अब उसी बल्लेबाज ने इंग्लैंड में जाकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी है.  हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन की. इस भारतीय बल्लेबाज ने नॉटिंघमशायर ( Nottinghamshire County Cricket Club ) के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाकर फिर से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया है. सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ( Surrey County Cricket Club ) के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करने ऊतरे इस बल्लेबाज ने 105 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 178 गेंदों का सामना किया. सुदर्शन की इसी शानदार पारी की बदौलत सरे ने पहली पारी में बोर्ड पर 525 रन लगाए .

सुदर्शन ने आते ही काउंटी क्रिकेट छोड़ी अलग छाप 
22 साल के साई सुदर्शन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया. सुदर्शन का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज चौथा शतक है. खास बात यह है कि सुदर्शन के बल्ले से ये शतक काउंटी क्रिकेट के उनके पहले मैच ही निकला. उन्होंने आते ही काउंटी क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी क्लास से अलग छाप छोड़ दी. सुदर्शन ने अपना शतक छक्का लगाकर पूरा किया, लेकिन वो इसके बाद तुंरत आउट हो गए.  साई सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर के शुरूआत में ही अच्छा संकेत दे दिया है.

यह भी पढ़ें:- रावलपिंडी से पहले दिन आई बुरी खबर, अब पाकिस्तान में मचेगा कोहराम!

 

साई सुदर्शन टीम से चल रहे हैं बाहर
बता दें, साई सुदर्शन को भारत को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल चुका है. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में डेब्यू किया था. इस दौरे पर साई सुदर्शन ने 3 मुकाबलों में से 2 में अर्धशतक लगाया था. यानी उनके उनके बल्ले से 63.50 की बेहतरीन औसत के साथ 127 रन निकले.

हालांकि, इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के दरवाजे को फिर से खटखटाने शुरू कर दिए हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जल्द दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी वाली टीम सी खेलते हुए नजर आएंगे.

Trending news