Amethi Family Murder: अमेठी में दलित परिवार की क्यूं की गई हत्या? पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2459747

Amethi Family Murder: अमेठी में दलित परिवार की क्यूं की गई हत्या? पूरा मामला

Amethi Teacher Family Murder Update: अमेठी में हाल ही में हुई परिवार की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में अवैध संबंधों का खुलासा किया है. पूरी खबर पढ़ें.

Amethi Family Murder: अमेठी में दलित परिवार की क्यूं की गई हत्या? पूरा मामला

Amethi Teacher Family Murder Update:  उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दलित स्कूल शिक्षक, उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में अमेठी पुलिस का बयान आया है. पुलिस का कहन है कि यह घटना अवैध संबंधों में आई खटास की वजह हुई है.

अमेठी में परिवार की हत्या पर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चंदन वर्मा का दलिट टीचर की पत्नी के साथ 18 महीने से प्रेम संबंध था. जिसके साथ उसका कुछ विवाद चल रहा था. पुलिस ने मीडिया को बताया, "वर्मा ने परिवार की हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि पिछले 18 महीनों से पूनम के साथ उसका प्रेम संबंध था. उनके रिश्ते में कुछ खटास आ गई. इसी नाराज़गी को लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और उसने परिवार के सभी सदस्यों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे सभी की मौत हो गई."

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार को अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में सरकारी स्कूल के शिक्षक 35 साल के सुनील कुमार, उनकी 32 साल की पत्नी पूनम और कपल की दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के एक दिन बाद, वर्मा को नोएडा में एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वह दिल्ली जा रहा था.

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अनूप कुमार सिंह के मुताबिक वर्मा ने परिवार की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन गोली नहीं चल पाई.

पहले मामला दर्ज करा चुकी थी पीड़िता पूनम

पूनम आरोपी के खिलाफ पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी थी. उसने अपनी शिकायत में कहा था कि वर्मा ने उन्हें और उनके पति को जातिवादी टिप्पणियां करते हुए गालियां दीं. इसके साथ ही उसने मारने की भी धमकी दी. एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा, "अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसके लिए वर्मा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए."

आरोपी ने बदला था व्हाट्सएप बायो

पीड़िता के जरिए वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के करीब तीन हफ्ते बाद, आरोपी ने अपने व्हाट्सएप बायो पर अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा: "पांच लोग मरने वाले हैं; मैं आपको जल्द ही दिखाऊंगा". पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चार लोगों के परिवार की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारने का इरादा किया था.

Trending news