आमिर खान के एड ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. बैंक पर बने इस विज्ञापन का काफी लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का इल्जाम है कि एक्टर ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है. बुधवार को इस मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है.
Trending Photos
Aamir Khan ad controversy: आमिर खान के एड ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. बैंक पर बने इस विज्ञापन का काफी लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का इल्जाम है कि एक्टर ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है. बुधवार को इस मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है.
नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले विज्ञापनों और कामों से दूर रहना चाहिए. आपको बता दें आमिर खान के इस एड में कियारा अडवानी भी हैं. नेता ने कहा है कि आमिर खान को भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन करने चाहिए.
Aamir Khan should refrain from hurting religious sentiments: Dr Narottam Mishra @drnarottammisra pic.twitter.com/HlWUCxQVfm
— brijesh dwivedi (@brijeshbhopal) October 12, 2022
नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे पास शिकायत आई थी जिसके बाद मैंने वह विज्ञापन देखा मेरी आमिर खान से गुजारिश है कि वह आगे से भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर ही एड करें.
आपको बता दें इस एड में आमिर खान और कियारा आडवाणी को एक नव विवाहित जोड़े के तौर पर दिखा गया है. दोनों शादी के बाद घर जाते हैं तो आमिर उनसे पूछते हैं कि पहले कौन घर में एंट्री लेगा. जिसके बाद कियारा उन्हें कहती हैं कि आप नए हो और आमिर अपना दाया पैर रखते हुए घर में दाखिल हो जाते हैं. इस एड में आमिर को घर जमाई के तौर पर दिखाया गया है जो शादी वाले दिन अपना घर छोड़कर कियारा के घर आता है.
me#VoiceForMen pic.twitter.com/I273FclBop
— Voice For Men India (@voiceformenind) October 7, 2022
आमिर खान के इस एड को को लेकर ही काफी विवाद छिड़ा हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर आमिर खान को काफी ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. कई लोग इसे संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे ब्रेन वॉश करने वाला एड करार दे रहे हैं.