मायोसाइटिस नामी बीमारी से मुतास्सिर हैं एक्ट्रेस सामंथा रुथ; फैंस से शेयर किया अपना दर्द
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1416158

मायोसाइटिस नामी बीमारी से मुतास्सिर हैं एक्ट्रेस सामंथा रुथ; फैंस से शेयर किया अपना दर्द

Samantha Ruth is suffering from myositis:  सामंथा रुथ प्रभु ने साउथ की फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. ’पुष्पा’ फिल्म में उनके एक डांस वीडियो ने रातों-रात हिंदी जानने वाले ऑडियंस के बीच उन्हें मशहूर बना दिया. 

सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु

मुंबईः अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Actress Samantha Ruth Prabhu) को मायोसाइटिस (myositis) नामी एक बीमारी हो गई है. यह वही एक्ट्रेस हैं, जो 'पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म के एक गाने से हिंदी फिल्म के ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो गईं है और उनका जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. कुछ माह पहले वह एक बयान देकर भी काफी सुर्ख़ियों में आ गई थीं. शौहर से तलाक़ के बाद उन्होंने कहा था कि वह खाने के बिना ज़िंदा रह सकती हैं, लेकिन सेक्स के बिना वह नहीं रह सकती हैं. इस तरह का ब्यान देने के लिए कई लोगों ने उनको निशाना भी बनाया था. 

फैंस का अदा किया शुक्रिया 
सामंथा रुथ प्रभु ने सनीचर को अपनी आने वाली फिल्म ‘यशोदा’ के ट्रेलर को नाज़रीन से मिले ज़बरदस्त रिएक्शन के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘‘यशोदा के ट्रेलर पर आपकी राय ज़बरदस्त थी. यह प्यार और जुड़ाव है जो मैं आप सभी के साथ साझा करती हूं, और जो मुझे ज़िंदगी में आने वाली चुनौतियों से निपटने की ताक़त देता है.’’ 

'यह वक़्त भी गुज़र जाएगा'
सामंथा ने एक अस्पताल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘कुछ महीने पहले मेरे अंदर मायोसाइटिस नामी एक ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला था. मैं इससे छुटकारा पाने के बाद इस बारे में जानकारी साझा करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन इसमें मेरी उम्मीद से थोड़ा ज़्यादा वक़्त लग रहा है.’’ सामंथा (35) ने कहा कि उनके डॉक्टरों को भरोसा है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी ज़िंदगी में अच्छे और बुरे दिन रहे हैं. फिज़िकली और इमोशनल दोनों तरह से और यहां तक ​​कि जब ऐसा लगता है कि मैं एक और दिन नहीं गुज़ार सकती, तो किसी तरह वह पल भी गुज़र जाता है. मुझे लगता है कि इसका मतलब सिर्फ यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के एक दिन और क़रीब हूं. यह वक़्त भी गुज़र जाएगा.’’ 

क्या होता है इस बीमारी में ? 
मायोसाइटिस को एक ऑटोइम्यून कंडीशन माना जाता है जिसमें बॉडी की मांसपेशियां कमज़ोर पड़ जाती है. इस बीमारी में आम तौर पर मांसपेशियों में दर्द, थकान, खाने-पीने में परेशानी और सांस लेने में दिक़्क़त होती है.

सामंथा की ‘यशोदा’ 11 नवंबर को हो रही है रिलीज़ 
अदाकारा सामंथा रूथ की फिल्म ‘यशोदा’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्मकार जोड़ी हरि शंकर और हरीश नारायण के ज़रिए लिखी और डायरेक्ट की गई है. एक्शन थ्रिलर फिल्म पांच ज़बानों तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ सिनेमाघरों में आएगी. 

ऐसी ख़बरों के लिए विज़िट करें zeesalaam.in 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;