शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साहबज़ादे आर्यन खान (Aryan Khan) ज़मानत याचिका को कोर्ट ने कर दिया था, जिसके बाद आज 21 अक्टूबर को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) उनसे मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे. इस दौरान शाहरुख की आर्यन से तक़रीबन 10 मिनट टेलिकॉम के ज़रिए बात हुई.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में अरेस्ट शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साहबज़ादे आर्यन खान (Aryan Khan) ज़मानत याचिका को कोर्ट ने कर दिया था, जिसके बाद आज 21 अक्टूबर को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) उनसे मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे. इस दौरान शाहरुख की आर्यन से तक़रीबन 10 मिनट टेलिकॉम के ज़रिए बात हुई.
दोनो की मुलाकात के दौरान दो गार्ड भी मौजूद थे, दोनों बाप-बेटे के बीच एक शीशे की दीवार थी. इस दौरान उन दोनों ने टेलिकॉम के ज़रिए बात की. यह बातचीत लगभग 10 मिनट तक चली. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख (Shahrukh) ने आर्यन (Aryan) से पूछा कि वह सही तरह से खाना खा रहे हैं या नहीं? इस पर आर्यन ने जवाब दिया कि उन्हें यहां का खाना अच्छा नहीं लगता है.
इस मामले को लेकर शाहरुख ने जेल अथॉरिटी से बात की और पूछा कि क्या वह आर्यन को घर का खाना उपलब्ध करा सकते हैं? इस पर सवाल पर उन्हें अधिकारियों ने कहा कि अगर वह उन्हें घर का खाना खिलाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें कोर्ट से इजाज़त लेनी होगी. आपको बता दें हालही में शाहरुख कान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी.
कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आर्यन खान की ज़मानत याचिका को खारिज किया था, सेशन कोर्ट ने बेल ना देने के फैसले को लेकर कहा है कि व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि आर्यन खान नियमित तौर पर मादक पदार्थों और अवैध ड्रग्स से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. बता दें सेशन कोर्ट के ज़मानत याचिका खारिज करने के बाद अब आर्यन खान के वकील ने हाई कोर्ट में अपील की है. कोर्ट इस मामले में मंगलवार यानी 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.
Zee Salaam Live TV