Into the wild में Bear Grylls के साथ नज़र आएंगे Ajay Devgn, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1005597

Into the wild में Bear Grylls के साथ नज़र आएंगे Ajay Devgn, देखें वीडियो

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनिकांत (Rajinikanth) के बाद इस साल बॉलिवुड अदाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) बियर ग्रिल के इस शो में नज़र आने वाले हैं.

Into the wild में Bear Grylls के साथ नज़र आएंगे Ajay Devgn, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सर्वाइवल पर आधारित रियलिटी शो 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' (Into the wild with bear grylls) में इस साल एक और बॉलिवुड सेलेब्रिटी नज़र आने वाले हैं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनिकांत (Rajinikanth) के बाद इस साल बॉलिवुड अदाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) बियर ग्रिल के इस शो में नज़र आने वाले हैं. डिस्कवरी पर आने वाले इस शो में अजय देवगन (Ajay Devgn) हिंद महासागर में सर्वाइवल स्किल दिखाते नज़र आएंगे.

हिंद महासागर में हुई इस प्रोग्राम की शूटिंग को लेकर अजय देवगन ने कहा-  ‘इन द वाइल्ड’ के साथ मेरा पहला सफर है. मैं आपसे कह सकता हूं कि यह बच्चों का खेल नहीं है. मेरे वालिद एक एक्शन डायरेक्टर थे और भारतीय उद्योग में मेरे 30 साल के करियर के दौरान, मुझे एक्शन करने का सौभाग्य मिला है. मैंने कई खतरनाक एक्शन सीन किए हैं, पर यह उन सबसे अलग है. मुझे खुशी है कि यह अवसर मेरे पास आया, इसने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने में मदद की.

देखिए वीडियो

बेयर ग्रिल के बारे में बात करते हुए अयज देवगन ने कहा कि उन्होंने मुझे जंगल में ज़िंदा रखने में अहम भूमिका निभाई है, जंगलों से लेकर, समुंद्र की गहराई तक बेयर ग्रिल सब जानते हैं. बता दें इस शो का पहला लुक आज यानी 12 अक्टूबर को सामने आया है.  प्रोग्राम अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, आदि कई भाषाओं में टेलिकास्ट होगा. एपिसोड का प्रीमियर 22 अक्टूबर को डिस्कवरी प्लस इंडिया पर किया जाएगा वहीं 25 अक्टूबर को यह एपिसोड डिस्कवरी चैनल पर रात 8 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा.

Zee Salaam Live TV

Trending news