हालिया दिनों अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे का मसला सुर्खियों में है. इसी दरमियान अर्शी खान ने खुलासा किया है कि उनकी सगाई एक अफगान क्रिकेटर से होने वाली है लेकिन अब अफगानिस्तान के मौजूदा हालात की वजह से इस रिश्ते को खत्म करने की नौबत तक आ चुकी है.
Trending Photos
मुंबई: बिग बॉस फेम अर्शी खान (arshi khan) आम तौर पर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अर्शी खान को उनके बेवाक अंदाज के लिए जाना जाता है. बल्कि इसी अंदाज़ में अपनी राय रखने के लिए कई बार वह विवादों में भी घिर चुकी हैं. हालिया दिनों अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे का मसला सुर्खियों में है. इसी दरमियान अर्शी खान ने खुलासा किया है कि उनकी सगाई एक अफगान क्रिकेटर से होने वाली है लेकिन अब अफगानिस्तान के मौजूदा हालात की वजह से इस रिश्ते को खत्म करने की नौबत तक आ चुकी है.
अर्शी खान ने बताया है कि उनकी सगाई अक्टूबर में होने वाली है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि उनकी शादी किस अफगान क्रिकेटर से होने वाली है. अर्शी खान के मुताबिक, उनके पिता ने उसे पसंद किया है लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे की वजह से इस रिश्ते को तोड़ना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: Shilpa ने बहन को भेजा खास मैसेज, घर का हाल जान रो पड़ीं Shamita Shetty
अर्शी खान (arshi khan) ने ये भी खुलासा किया है कि वह क्रिकेटर के साथ बातचीत कर रही थीं. वह उनके पिता के दोस्त के बेटे हैं। उनके बीच बातचीत हो रही थी और अब वे अच्छे दोस्त हैं. अर्शी ने कहा कि 'मैं खुश हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि किसी भारतीय लड़के को खोजने की जरूरत है.'
इससे पहले अर्शी खान (arshi khan) ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तनी कहे जाने पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि उनकी जड़े अफगानिस्तान हैं, वह पाकिस्तानी नहीं हैं बल्कि वह एक इंडियन हैं. उन्होने ये भी कहा था कि उनके दादा अफगानिस्तान से आए थे और भोपाल में जेलर थे. उनका तअल्लुक यूसुफ जहीर पठान जातीय समूह से है.
ये भी पढ़ें: Bell Bottom Collection Day 4: रक्षा बंधन और रविवार का मिला फायदा, कमाए इतने करोड़
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने के बाद से ही अर्शी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को लेकर परेशान हो उठी थीं. उन्होंने कहा था, 'मैं अफगानिस्तान में पैदा हुई थी और बाद में अपने परिवार के साथ इंडिया आ गई थी. वहां, तालिबान की हुकूमत आने के बाद वहां महिला शहरियों का चिंता हो रही है. इस सिलसिले में मैं काफी डरी हुई हुई हूं. अल्लाह उनकी मदद करें.'
Zee Salaam Live TV: