Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam673859

इरफान खान की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के ICU में दाखिल

बॉलीवुड के मशहूर अदाकार इरफान खान खराब सेहत के चलते मंगल को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल के ICU में दाखिल हुए हैं. अस्पताल के ज़राए ने फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है कि इरफान को क्या बीमारी है.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अदाकार इरफान खान खराब सेहत के चलते मंगल को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल के ICU में दाखिल हुए हैं. अस्पताल के ज़राए ने फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है कि इरफान को क्या बीमारी है. हालांकि दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था और उन्होंने खुद अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी. 

उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था-जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाता है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है.

बता दें कि एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक फिल्मों से भी दूरी बनाए रहे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी की. यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी. यहां यह भी काबिले ज़िक्र है कि हाल ही में इरफान खान (Irfan Khan) की मां सईदा बेगम का इंतेकाल हो गया था. उस वक्त ये खबरें आई थीं कि लॉकडाउन में घर से दूर होने का वजह से इरफान खान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से मां को आखिरी बार देखा था.

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news