Bollywood Actor Amitabh Bachchan Petition: बॉलीवुड के महान कलाकार और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्ज़ी दायर करके अपने पर्सनल राइट्स की सिक्योरिटी की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें राहत दी है.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Petition: बॉलीवुड के शहंशाह और पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. दरअसल बिग बी ने अपने नाम, इमेज और आवाज़ समेत कई विशेषताओं का ज़िक्र करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख़ किया था. हाईकोर्ट में दायर अर्ज़ी में अपने नाम, छवि, आवाज़ और पर्सनल राइट्स की सुरक्षा की मांग करते हुए अमिताभ बच्चन ने फिक्र ज़ाहिर की थी. कोर्ट में बिग बी की तरफ़ से मशहूर वकील हरीश साल्वे ने अपनी दलीलें पेश कीं.
बिग बी को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत
वहीं अब दिल्ली हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन को बड़ी राहत देते हुए उनकी आवाज़, नाम, लॉटरी और पोस्टर समेत उनसे जुड़े किसी भी चीज़ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी इजाज़त के बग़ैर उनकी आवाज़, नाम और चेहरे से जुड़ी किसी भी चीज़ के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए. अमिताभ बच्चन के अर्ज़ी दायर करने के मामले में मिली ख़बरों के मुताबिक़, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर पिटीशन पर जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने सुनवाई की.
A suit has been filed in the Delhi High Court by veteran actor Amitabh Bachchan against the world at large seeking protection of his name, image, voice, and personality attributes.@SrBachchan #Amitabachchan #DelhiHighCourt pic.twitter.com/4LtEzX0RCe
— Bar & Bench (@barandbench) November 25, 2022
सीनियर वकील हरीश साल्वे ने पेश कीं दलीलें
बता दें कि बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अपनी आवाज़ के इस्तेमाल को लेकर पहले भी कई बार तश्वीश का इज़हार कर चुके हैं. वहीं अब उन्होंने अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट जाने का फ़ैसला करते हुए वहां अर्ज़ी दायर की थी. बिग बी की तरफ़ से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने कहा कि "ऑनलाइन लॉटरी और टीशर्ट जैसे प्रोडक्ट में बग़ैर इजाज़त के उनके क्लाइंट की फोटो और आवाज़ का इस्तेमाल किया जा रहा है". अर्ज़ी दायर होने के बाद जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने जस्टिस नवीन चावला के सामने अमिताभ बच्चन की तरफ से अपना पक्ष रखा, जिसके बाद कोर्ट ने अमिताभ बच्चन के हक़ में फ़ैसला सुनाया.
Watch Live TV