बेटे के ड्रग विवाद से शाहरूख की लोकप्रियता पर नहीं पड़ा असर; कंपनियों ने फिर से शुरू किए विज्ञापन
Advertisement

बेटे के ड्रग विवाद से शाहरूख की लोकप्रियता पर नहीं पड़ा असर; कंपनियों ने फिर से शुरू किए विज्ञापन

विशेषज्ञों का कहना है कि शाहरुख खान भारत के सबसे पसंदीदा ‘ब्रांडों’ में से एक हैं और ड्रग विवाद ने भले ही उनकी विज्ञापन गतिविधियों पर कुछ रोक लगाई हो, लेकिन इससे कॉरपोरेट के बीच सुपरस्टार की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है.

शाहरुख खान

नई दिल्लीः उद्योग जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि शाहरुख खान भारत के सबसे पसंदीदा ‘ब्रांडों’ में से एक हैं और ड्रग विवाद ने भले ही उनकी विज्ञापन गतिविधियों पर कुछ रोक लगाई हो, लेकिन इससे कॉरपोरेट के बीच सुपरस्टार की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. एक कथित ड्रग मामले में उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर विवाद शुरू होने के ठीक बाद कई कंपनियों ने किंग खान के विज्ञापनों को रोक दिया. उनमें से कई अब स्क्रीन पर वापस आ गए हैं. शाहरूख ब्रांडों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प हैं. उन्होंने पहले डिश टीवी, हुंदै, पेप्सी, डीश्डेकोर सहित कई अन्य ब्रांडों का विज्ञापन किया है.

शाहरुख भारत के सबसे पसंदीदा ‘मानव ब्रांड’
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स के चीफ मेंटर संदीप गोयल ने कहा, ‘‘शाहरुख भारत के सबसे पसंदीदा ‘मानव ब्रांड’ में से एक है. क्रूज ड्रग्स के मामले ने उन्हें कुछ समय के लिए प्रभावित किया, लेकिन इसने जनता के बीच उनकी भारी लोकप्रियता को कम नहीं किया. यह आश्चर्य की बात नहीं है कि शाहरुख फिर से विज्ञापन में दिखने लगे हैं.’’ एक विज्ञापन फर्म के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि खान से विज्ञापन कराने वाले ब्रांडों को उनके व्यक्तित्व और आकर्षण को देखते हुए बहुत कुछ हासिल होता है, जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को पसंद आता है. 

बंद हुए विज्ञापन फिर से हुए शुरू 
कैडबरी चॉकलेट की विनिर्माता प्रमुख कन्फेक्शनरी कंपनी मोंडेलेज इंडिया ने हाल ही में अभिनेता को लेकर अपने त्योहारी अभियान का दूसरा संस्करण जारी किया है. ड्रग्स मामले में अपने बेटे को अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बॉलीवुड स्टार द्वारा किया गया यह पहला बड़ा विज्ञापन है. शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस, जिसने विवाद के बाद शाहरूख के अभिनय वाले विज्ञापनों को रोक दिया था, ने भी अपने विज्ञापन फिर से शुरू कर दिए हैं. विमल पान मसाला और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के विज्ञापन में भी शाहरूख वापस आ गए हैं. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news