ईरान के इस आइस्क्रीम वाले एड पर क्यों हो रहा है विरोध; वजह जान रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1294485

ईरान के इस आइस्क्रीम वाले एड पर क्यों हो रहा है विरोध; वजह जान रह जाएंगे हैरान

Iran Ice Cream Ad Ban: ईरान में एक आइसक्रीम वाला विज्ञापन बैन हो गया है. इस विज्ञापन के खिलाफ ईरान के मौलवियों ने मोर्चा खोल दिया है. पूरे देश में इस एड का विरोध किया जा रहा है.

ईरान के इस आइस्क्रीम वाले एड पर क्यों हो रहा है विरोध; वजह जान रह जाएंगे हैरान

Iran Ice Cream Ad Ban: ईरान में एक एड को लेकर काफ बवाल चल रहा है. यह विज्ञापन एक आइक्रीम का है जिसमें मॉडर आइसक्रीम को खाना खाते दिखाया गया है. ईरान में जैसे ही यह विज्ञापन रिलीज हुआ तो इसका विरोध होने लगा. ईरान के मौलवियों ने इस विज्ञापन के खिलाफ खुलकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद इस एड को वापस ले लिया गया है. लोगों को यह विज्ञापन इतना अखरा कि महिलाओं के टीवी एड्स में काम करने पर ही रोक लगा दी.

क्या है इस विज्ञापन में?

इस विज्ञापन में एक महिला ढ़ीला-ढ़ाला हिजाब पहने आइसक्रीम खाती नजर आ रही हैं. कट्टरपंथियों का कहा है कि यह विज्ञापन शालीनता के खिलाफ है, साथ ही यह महिलाओं के मूल्यों का अपमान करता है. इस विज्ञापन में महिला का का इस तरह ढ़ीला हिजाब पहन कर लोगों को काफी अखरा है.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: एशिया कप से पहले भारत के बड़ा झटका, बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

काफी वक्त से जारी है महिलाओं का आंदोलन

आपको बता दें ईरान सरकार ने महिलाओं के लिए हिजाब पहनना लाजमी किया हुआ है. इसके विरोध में देश भर की महिलाएं काफी विरोध भी कर रही हैं. इस सब के बीच ऐस विज्ञापन ने इस मुद्दे को और हवा दे दी है. ईरान के कला और संस्कृति मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं कि हिजाब के नियमों के अनुसार महिलाएं अब किसी भी विज्ञापन में नहीं दिखेंगी.

आपको बता दें इस फैसले को इराक के उन नियमों से जुड़ा बता रहा है जो काफी वक्त से लागू हैं. इसके तहत ना सिर्फ महिलाओं बल्कि बच्चों को भी पुरुषों के इंस्ट्रुमेंटल यूज के तौर पर दिखाना काफी गलत है. इस एड पर रोक के बाद सोशल मीडिया पर महिलाओं की आजादी और उनके हक को लेकर डीबेट शुरू हो गई है. लोग इसे महिलाओं को दबाने वाला फैसला बता रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इरान में ऐसी कट्टरपंथी ना काबिले बर्दाश्त है.

Trending news