23 अगस्त रात 9 बजे से ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC13) का आगाज हो जाएगा. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर प्रोमो शेयर कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाला है. आने वाली 23 तारीख से रात 9 बजे से ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC13) का आगाज हो जाएगा. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर प्रोमो शेयर कर दिया है.
सोनी टीवी के ज़रिए शेयर किया गया प्रोमो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि पार्ट एक और दो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. अब हम आपके लिए तीसरा पार्ट #KBCFilmSammaanPart3 का फाइन सीरीज शेयर कर रहे हैं! 23 अगस्त, रात 9 बजे से सिर्फ सोनी.
बता दें कि कि कौन बनेगा करोड़पति (KBC 13) के प्रोमो को एक फिल्म फॉर्मेट की तरह बनाया गया है. लॉन्ग फॉर्मेट फिल्म की संकल्पना फिल्मकार नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने किया है. नितेश तिवारी ने ही इसे लिखा और निर्देशन भी उन्होंने ने ही किया है. पहली बार इसे तीन हिस्सों बनाया है. इस फिल्म का शीर्षक है 'सम्मान' है.
Thank you for the overwhelming response on Part 1 and 2. We now present to you the finale of the three part series #KBCFilmSammaanPart3!
Don't forget to tune in to #KBC13 starting 23rd Aug , 9 pm only on Sony #JawaabAapHiHo. pic.twitter.com/Sdmu8sBGza
— sonytv (@SonyTV) August 10, 2021
केबीसी का नया प्रोमो बेहद इमोशनल है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक गांव का व्यक्ति केबीसी की हॉट सीट पर बैठा है और शो जीतता है साथ ही अपने सम्मान के लिए लड़ता है. एक जानकारी के मुताबिक प्रोमो की शूटिंग मध्य प्रदेश में की गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV