पुलिस राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी रैकेट का मास्टरमाइंड मान रही है. जो वाट्सअप चैट बरामद हुए हैं उससे इस पोर्नोग्राफी केस का फैलाव विदेशों तक फैले होने के संकेत मिले हैं.
Trending Photos
मुंबई: अश्लील फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornography Case) की जमानत अर्जी का अदालत में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जमकर मुखालिफत की है. मुंबई पुलिस ने अदालत में कहा कि अगर राज कुंद्रा को ज़मानत मिल जाती है तो इससे समाज गलत पैगाम जाएगा.
मुंबई पुलिस ने अदालत में राज कुंद्रा की जमानत की मुखालिफत करते हुए कहा कि अगर कुंद्रा को जमानत मिल जाती है कि वे अश्लील फिल्मों को बनाने का काम फिर से कर सकते हैं. वे मुल्क से भागने की कोशिश कर सकते हैं. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में अप्रैल में फर्दे जुर्म (Charge sheet) दायर किया था.
ये भी पढ़ें: तलाक की अर्जी देने के बाद Tina Dabi ने इस किताब के ज़रिए बताया था अपना हाल!
वहीं, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी जमानत की गुहार लगाते हुए कहा कि चार्ज शीट में आरोपी के तौर पर उनका नाम नहीं है. न ही उनका नाम एफआईआर में दर्ज है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. कुंद्रा का कहना है कि जिन मुल्ज़िमों के नाम चार्जशीट में दर्ज हैं, उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेरी जमानत ठुकरा कर गलत किया है. सारा हुक्म अंदाज़े पर मबनी है. इसलिए उन्हें रद्द किया जाए.
गौरतलब है कि पुलिस राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी रैकेट का मास्टरमाइंड मान रही है. जो वाट्सअप चैट बरामद हुए हैं उससे इस पोर्नोग्राफी केस का फैलाव विदेशों तक फैले होने के संकेत मिले हैं. कुंद्रा की जमानत अर्जी पर अब अगली सुनवाई 20 अगस्त को होनी है.
Zee Salaam Live TV: