तलाक की अर्ज़ी अदालत में दाखिल करने के बाद टीना डाबी (Tina Dabi) ने पहली बार सोशल मीडिया पर खुद के ज़रिए पढ़ी गई कुछ किताबों का ज़िक्र किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईएस टॉपर रहे टीना डाबी (Tina Dabi) और अतहर आमिर (Athar Amir) को कानूनी तौर पर अलग होने की इजाज़त मिल गई है. उन्होंने 9 महीने पहले जयपुर की एक फेमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. आपसी सहमिते के साथ दाखिल की गई इस अर्जी के बाद मंगलवार को अदालत ने दोनों को अलग-अलग रहने की इजाज़त दे दी है.
दोनों की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों ने जब तलाक की अर्जी दाखिल की तो तब भी ये जोड़ा सुर्खियों में आ गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद टीनी डाबी (Tina Dabi) ने सोशल मीडिया क्या पोस्ट लिखी थी. नहीं पता तो हम आपको बताने जा रहे हैं.
यह भी देखिए: IAS टॉपर Tina Dabi और Athar Amir के बीच कैसे बढ़ीं थी नजदीकियां, पढ़ें पूरी कहानी
तलाक की अर्ज़ी अदालत में दाखिल करने के बाद टीना डाबी (Tina Dabi) ने पहली बार सोशल मीडिया पर खुद के ज़रिए पढ़ी गई कुछ किताबों का ज़िक्र किया था. उन्होंने लिखा,"मैंने कुछ महीनों में कई किताबें पढ़ी. किताबें पढ़ने के बाद अपने खयाल एक पन्ने पर लिखे हैं. इसके साथ ही मैंने ऐसे अंश चुने हैं जो मुझे अच्छे लगे. उम्मीद है कि आप इसे पढ़ने में उतना ही लुत्फ लेंगे, जितना मैंने लिया."
टीना ने 'ए जेंटलमैन इन मॉस्को' (A Gentleman In Moscow) किताब के बारे में बताया है. उन्होंने बताया,'मेरे एक दोस्त ने यह किताब पढ़ने के लिए कहा था और यह किताब इस साल मेरे लिए सबसे अच्छी किबात साबित हुई है.' टीना ने अपनी पोस्ट में इस किताब के बारे में लिखा,"अगर कोई आदमी अपने हालात पर जीत या क़ाबू नहीं पाता तो वो उन हालोत के ज़रिए क़ाबू/वश में कर लिया जाता है." इसके अलावा उन्होंने इस किताब की रेटिंग 10/10 है.
टीना डाबी के इस पोस्ट को लेकर कहा जा रहा था कि टीना ने पुस्तक की समीक्षा के ज़रिए अपनी ज़िंदगी में आई तब्दीली को कहने की कोशिश की है.
ZEE SALAAM LIVE TV