Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1191821

Video: निकहत ज़रीन हैं सलमान ख़ान की डाईहार्ड फैंन, कहा- सलमान भाई नहीं मेरी जान

यूं तो हर उमर के लोग बॉलिवुड के भाई जान सलमान ख़ान (Salman Khan) के मद्दाह हैं. निकहत ज़रीन ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि वो सलमान ख़ान की बहुत बड़ी फैन हैं.

Salman Nikhat
Salman Nikhat

नई दिल्ली: कहते हैं जादू वो जो सर चढ़कर बोले. भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) मक़बूलियत की बुलंदी पर पहुंच गईं हैं. हर जगह उनकी बात हो रही है. सोशल मीडिया पर उनके नाम का ट्रेंड चल रहा है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे मुल्क का नाम रोशन किया है. निकहत को इस कामियाबी पर मुल्कभर से मुबारकबाद मिल रही है. वज़ीरे आज़म मोदी, स्देर जम्हूरिया रामनाथ कोविंद समेत हर ख़ास व हाम बधाई देने में लगे हैं.

निकहत का सपना था, देश के लिए गोल्ड मेडल जीते

निकहत ने बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है. निकहत ज़रीन का ये ख़्वाब था कि वो मुल्क के लिए गोल्ड मेडल जीते और ये ख़्वाब शरमरिंद-ए-ताबीर हो गया है. निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली भारत की पांचवीं ख़ातून मुक्केबाज़ बन गई हैं. उनसे पहले एमसी मैरीकॉम सरिता देवू, जेनी आरएल और लेखा सीऐसी ने भी ये कारनामा किया है.

सलमान ख़ान की बहुत बड़ी फैन हैं निकहत

यूं तो हर उमर के लोग बॉलिवुड के भाई जान सलमान ख़ान (Salman Khan) के मद्दाह हैं. निकहत ज़रीन ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि वो सलमान ख़ान की बहुत बड़ी फैन हैं. निकहत का एक सपना ये भी है कि वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से मिलना चाहती हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर निकहत का वीडियो शेयर किया है. उनका ट्वीय वायरल हो रहा है.

Add Zee News as a Preferred Source

सलमान भाई नहीं मेरी जान हैं: निकहत ज़रीन

एक निजी चैनल को इंटरव्यू में निकहत जरीन से जब उनके सलमान खान से के लिए कोई मैसेज देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कौन भाई? निकहत ने आगे कहा कि वह सभी के भाई होंगे मगर मेरी तो जान हैं. सलमान मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं.
निकहत ने इंटरव्यू में कहा कि मेरा सपना था कि मैं ओलंपिक में मेडल जीतूं और उनसे मिलने के लिए मुंबई जाऊं.

सलमान खान ने शेयर किया निकहत का पोस्ट

सलमान खान ने निकहत के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- निकहत इस गोल्ड मेडल के  लिए मुबारकबाद. सलमान का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. और ये ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है.

सलमान खान के ट्वीट पर निकहत का मचला दिल

सलमान की तरफ़ से मुबारकबाद दिए जाने के बाद निकहत ने भी रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए अपने जज़बात का इज़हार किया और लिखा, 'एक डाई हार्ड फैन गर्ल होने के नाते, यह मेरा सपना था जो सच हो गया है. मुझे यक़ीन नहीं हो रहा था कि खुद सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे. मैं बहुत विनम्र हूं. मेरी जीत को और खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मैं इस पल को हमेशा अपने दिल में बसा लूंगी.'

निकहत के ट्वीट पर सलमान ख़ान का रद्देअमल

वहीं, बॉलीवुड के भाईजान भी पीछे कहां रहने वाले थे. सलमान ने फिर से ट्वीट किया और निकहत के लिए लिखा, 'बस मुझे मत मारना. ढेर सारा प्यार.. जो कर रही हो वो करते रहो और मेरे हीरो 'सिल्वेस्टर स्टेलोन' की तरह मुक्के मारते रहो.'

सलमान के इस रद्दे अमल से स्पोर्ट्स के फैन्स भी की काफी खुश हैं. और सलमान खान के फैंस भी इस ट्वीट को की तारीफ़ करते हुए निकहत ज़रीन की किस्मत पर रश्क कर रहे हैं.

Live TV: 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Rezaullah Shaiq Hudawi

लेखक 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. समाज, सिनेमा, सियासत और विभिन्न मुद्दों पर खुलकर लिखते हैं. शेर-व शायरी में काफी रूचि रखते हैं. उनका शायरी का मजमूआ भी प्रकाशित हुआ है. 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news