फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस रहे हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने के बाद अपना फिल्मी करियर त्याग दिया है. जिनमें से एक हैं बरखा मदान. बरखा मदान अपने टाइम की बेहतरीन मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. लेकिन 10 साल पहले वह इन सबसे दूरी बनाकर बौद्ध भिक्षु बन गईं.
बरखा मदान के बौद्ध भिक्षु बनने के बाद उनका नाम बरखा से Gyalten Samten रख दिया गया
बरखा 1857: क्रान्ति’, ‘घर एक सपना’ और ‘सात फेरे’ जैसे करीब 20 सीरियल्स में काम कर चुकी हैं
बरखा मदान ने अपनी पहली फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार के साथ काम किया था इसके बाद वह फिल्म 'भूत' में नज़र आईं.
बरखा एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती थी लेकिन 10 साल पहले उन्होंने सादगी और सुकून की तलाश करते हुए बुद्धिष्ट नन बन गईं.
बरखा 1994 में मिस इंडिया की प्रतियोगिता में विनर सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ फाइनलिस्ट भी बनी थीं.
बरखा बचपन से बौद्ध धर्म विचारधाराओं को पसंद करती थीं. साल 2002 में उन्होंने एक बुद्धिष्ट इवेंट में भाग लिया था तब से उनकी दिलचस्पी बौद्ध धर्म और बढ़ गई.
बरखा दलाई लामा को फॉलो किया करती थी. साल 2012 में उन्होंने बौद्ध नन बनकर संन्यास लेने का फैसला कर लिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़