Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1225818
photoDetails0hindi

Photos: Huma Qureshi के इस हॉट अवतार को देख पानी भरेंगी बॉलिवुड अभिनेत्रियां

Huma Qureshi Hot: हुमा कुरैशी की एक्टिंग के जितने फैन हैं उतने की उनकी खूबसूरते के भी चाहने वाले हैं. हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वह अपनी फोटो वीडियोज़ अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं

1/5

हुमा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. 

 

2/5

आपको बता दें हुमा कुरैशी तकरीबन 23 फिल्में कर चुकी हैं. जिसमें से तकरीबन 5 फिल्मों के लिए उन्हें अवार्ड भी मिल चुका है.

 

3/5

इसके बाद डेढ़ इश्क किया में हुमा कुरैशी ने अहम किरदार निभाया. जिसके बाद उन्होने फिल्म बदलापुर की, जिसमें उनका साइड रोल था.

4/5

इसी साल किरैशी को दो फिल्में मिली पहली 'लव शव ते चिकन खुराना' और दूसरी एक थी 'एक थी डायन'. दोनों फिल्में में कुरैशी का प्रदर्शन काफी अच्छी रहा.

5/5

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ीं हुमा कुरैशी ने 2012 में अपना बॉलिवुड हेब्यू मशहूर फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर से किया. इस फिल्म को काफी सराहा गया और हुमा कुरैशी की एक्टिंग की भी काफी तारीफें हुईं.