Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1730097
photoDetails0hindi

भारत में होगा 71 वां Miss World प्रतियोगिता का आयोजन; इतने सालों से पड़ा था सूखा

Miss World Competition in India: दुनिया भर में चर्चित मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा करीब तीन दशक बाद भारत लौट रही है और इसके अगले संस्करण का आयोजन नवंबर में होने की संभावना है.

India

1/6
India

मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा का बहुप्रतीक्षित 71वां संस्करण इस साल नवंबर में आयोजित होने की उम्मीद है. इसकी अंतिम तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. इससे पहले, 1996 में भारत में इसका आयोजन किया गया था. 

 

Miss World

2/6
Miss World

उन्होंने आगे कहा कि "हमें आपकी अनूठी और विविधतापूर्ण संस्कृति, विश्व स्तरीय आकर्षक और लुभावने स्थलों को दुनिया के साथ साझा करने का बेसब्री से इंतजार है.’’ 

Miss World

3/6
Miss World

उन्होंने आगे कहा कि "हमें आपकी अनूठी और विविधतापूर्ण संस्कृति, विश्व स्तरीय आकर्षक और लुभावने स्थलों को दुनिया के साथ साझा करने का बेसब्री से इंतजार है.’’ 

India

4/6
India

उन्होंने कहा, ‘‘71वीं मिस वर्ल्ड 2023 में ‘‘अतुल्य भारत’’ की एक महीने की यात्रा के दौरान 130 राष्ट्रीय चैंपियन की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, क्योंकि हम 71वां और अब तक का सबसे शानदार मिस वर्ल्ड फाइनल आयोजित कर रहे हैं." 

Miss World

5/6
Miss World

करीब एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में 130 से अधिक देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी. सौंदर्य प्रतियोगिता का भारत में प्रचार-प्रसार करने के लिए यहां आईं मौजूदा विश्व सुंदरी करोलिना बिलावस्का (पोलैंड) ने कहा कि वह अपना ताज इस "खूबसूरत देश" में दूसरी प्रतिभागी को सौंपने के लिए उत्साहित हैं.

India

6/6
India

भारत ने छह बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है. रीता फारिया ने 1966 में यह प्रतिस्पर्धा जीती थी जबकि ऐश्वर्या राय ने 1994 में, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में, प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में और मानुषी छिल्लर ने 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था.