Big Boss 16: टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस की शुरूआत हो चुकी है. इस बार इस शो का 16वां सीज़न है और हर बार की तरह बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान ही इसे होस्ट करेंगे. बताया गया है कि बिग बॉस के इस सीज़न में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा. साथ ही सलमान ख़ान की फीस को लेकर भी काफी चर्चाएं हुई थी. हम आपको बताते हैं. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बारे में और सलमान ख़ान ने कितनी फीस चार्ज की है.
बताया जा रहा है कि इस बार घर में 4 बैडरूम होंगे और साथ ही मौत का कुआं भी बनाया गया है. बिग बॉस की नो रूल पॉलिसी भी होने की चर्चा की जा रही है.
हर बार की तरह इस बार भी घर में 14 कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की है. इन कंटेस्टेंट्स के बीच बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर साजिद ख़ान भी कंटेस्टेंट के तौर पर आए हैं.
बिग बॉस सीज़न 16 में वीकेंड के वार का भी दिन चेंज हो गया हैं. वीकेंड के वार में सलमान ख़ान हर हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स से रुबरू होते हैं. सलमान शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड के वार में नज़र आएंगे.
बिग बॉस का घर बहुत शानदार और आलीशान होने के साथ ही इस बार काफी अलग भी है. डिज़ाइनर वनीता कुमार और ओमंग कुमार ने बिग बॉस के घर को डिज़ाइन किया है.
बिग बॉस के घर में आने वाले पहले कंटेस्टेंट तजाकिस्तान के अब्दु रोज़िक, टीना दत्ता, शालीन भनोट, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, निम्रत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे, गौतम सिंह विग, गोरी नागोरी, शिव ठाकरे हैं.
सलमान ख़ान की फीस को लेकर भी बहुत चर्चा हुई था. कहा जा रहा था कि सलमान बिग बॉस के इस सीज़न को होस्ट करने के लिए 1000 करोड़ फीस चार्ज कर रहे हैं लेकिन सलमान खान ने इस बात को गलत बताया है.
सलमान ने 1000 करोड़ फीस चार्ज करने की अफवाह पर कहा- 'इतना मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा. इतना मिल गया तो कभी काम ना करूं. मेरे बहुत खर्चे हैं. जैसे वकीलों के. इन अफवाहों की वजह से इनकम टैक्स वाले लोग मुझे नोटिस करते हैं और मुझसे मिलने आते हैं.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़