अभिनेता और पिता शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों को बताया अफवाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam975909

अभिनेता और पिता शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों को बताया अफवाह

शक्ति कपूर ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. श्रद्धा के पास ढेर सारे प्रोजेक्ट है, जिसपर वह काम कर रही है. अभी कुछ सालों तक शादी का उसका कोई इरादा नहीं है.  

श्रद्धा कपूर, अभिनेत्री

नई दिल्लीः हाल के दिनों में बाॅलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रही हैं. खबर थी कि श्रद्धा कपूर ने अपने दोस्त  और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ से शादी कर ली है. हालांकि न तो श्रद्धा कपूर न और न ही उनके घर वालों ने इस शादी की तस्दीक की थी. आज श्रद्धा के पिता और अभिनेता शक्ति कपूर ने श्रद्धा की शादी की खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया है. शक्ति कपूर ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. एक पिता होने के नाते, क्या इस तरह की बातों का उन पर कोई असर होता है? इस सवाल पर शक्ति कपूर ने कहा कि मुझे इस इंडस्ट्री में 40 साल से ज्यादा हो गए हैं इसलिए मुझ इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और न श्रद्धा को और न ही उनकी मां और भाई को कोई फर्क पड़ता है.  

 

 

कुछ सालों तक श्रद्धा का शादी का कोई इरादा नहीं 
शक्ति कपूर ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया और बॉलीवुड खलनायक ने हंसते हुए कहा कि कोई शादी नहीं कर रहा है! उन्होंने फर्जी समाचार के प्रसार के लिए लोगों के खाली वक्त को कसूरवार ठहराया. कपूर ने कहा कि कोरोना के वक्त में सभी के पास समय है, इसलिए ये अफवाहें फैलती हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा अभी बहुत व्यस्त हैं. वह अगले कुछ सालों तक व्यस्त रहने वाली हैं. उसके पास ढेर सारे प्रोजेक्ट है, जिसपर वह काम कर रही है. अभी कुछ सालों तक शादी का उसका कोई इरादा नहीं है.  

‘लव रंजन’ की शूटिंग में मसरूफ हैं श्रद्धा 
श्रद्धा ने 2010 में फिल्म ’तीन पत्ती’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ब्लॉकबस्टर ’आशिकी-2’ के फिल्म कर के काफी सुर्खियां बटोरी थी.  श्रद्धा, ने ’हैदर’ और ’हाफ-गर्लफ्रेंड’ में भी अभिनय किया था और अब रणबीर कपूर, बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया अभिनीत लव रंजन फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. श्रद्धा कपूर और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के रिलेशनशिप में होने के खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई थी, लेकिन इसी बीच दोनों की शादी को लेकर रूमर्स आने शुरू हो गए थे.  

Zee Salaam Live Tv

Trending news