...तो अब ये काम करने लगे Sonu Sood! कहा जल्दी आओ, बहुत काम दाम लेंगे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam877656

...तो अब ये काम करने लगे Sonu Sood! कहा जल्दी आओ, बहुत काम दाम लेंगे

वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद कैप्शन में लिखा,"जब आपकी फिटनेस और पेशा हाथ से जाता है, चाकू छुरी तेज़ करवाने की मेरी नयी दुकान." 

...तो अब ये काम करने लगे Sonu Sood! कहा जल्दी आओ, बहुत काम दाम लेंगे

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी बेहतरीन अदाकारी के अलावा जरूरतमंदों की मदद के लिए पहचाने जाते हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए मजे़दार तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो चाकू-छुरी पर धार लगाते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद कैप्शन में लिखा,"जब आपकी फिटनेस और पेशा हाथ से जाता है, चाकू छुरी तेज़ करवाने की मेरी नयी दुकान." वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सोनू सूद एक साइकिल पर बैठे हुए हैं. उसी साइकिल पर बैठकर वो चाकू-छुरी तेज करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सोनू सूद कहते हैं कि ये है मेरी चाकू छुरी तेज करने की दुकान, किसी भी चाकू-छुरी तेज करानी है तो प्लीज जल्द सी जल्दी संपर्क करें, बहुत ही कम दाम में. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में मिला देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार, काटने पड़ेंगे 2 लाख से ज्यादा पेड़

इससे पहले भी सोनू सूद ने इसी तरह के वीडियो शेयर किए हैं. एक बार उन्होंने एक टेलर मशीन पर बैठकर अपना वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो एक कुछ सिलाई करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था,''यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं.''

यह भी पढ़ें: एकता की मिसाल: जुमे की नमाज में थे किसान, हिंदू भाइयों ने भयानक आग पर पाया काबू

इसके अलावा उन्होंने एक बार "सोनू दा ढाबा" का वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो सड़क किनारे एक ढाबे पर रोटी बनाते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में सोनू सूद कह रहे है कि मुझसे बेहतर कोई भी तंदूरी रोटी नहीं बनाता. इसलिए जिसे भी खानी वो जल्द सोनू दा ढाबा पर आएं. सोनू सूद के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही तरह- तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: दुनिया की वो बड़ी हस्तियां जिन्होंने हिंदू धर्म के लिए छोड़ा इस्लाम और ईसाई मज़हब

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news