वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद कैप्शन में लिखा,"जब आपकी फिटनेस और पेशा हाथ से जाता है, चाकू छुरी तेज़ करवाने की मेरी नयी दुकान."
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी बेहतरीन अदाकारी के अलावा जरूरतमंदों की मदद के लिए पहचाने जाते हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए मजे़दार तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो चाकू-छुरी पर धार लगाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद कैप्शन में लिखा,"जब आपकी फिटनेस और पेशा हाथ से जाता है, चाकू छुरी तेज़ करवाने की मेरी नयी दुकान." वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सोनू सूद एक साइकिल पर बैठे हुए हैं. उसी साइकिल पर बैठकर वो चाकू-छुरी तेज करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सोनू सूद कहते हैं कि ये है मेरी चाकू छुरी तेज करने की दुकान, किसी भी चाकू-छुरी तेज करानी है तो प्लीज जल्द सी जल्दी संपर्क करें, बहुत ही कम दाम में.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में मिला देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार, काटने पड़ेंगे 2 लाख से ज्यादा पेड़
When your fitness and profession goes hand in hand
.
.चाकू छुरी तेज़ करवाने की मेरी नयी दुकान। pic.twitter.com/Uowq7VQiSd
— sonu sood (@SonuSood) April 3, 2021
इससे पहले भी सोनू सूद ने इसी तरह के वीडियो शेयर किए हैं. एक बार उन्होंने एक टेलर मशीन पर बैठकर अपना वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो एक कुछ सिलाई करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था,''यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं.''
यह भी पढ़ें: एकता की मिसाल: जुमे की नमाज में थे किसान, हिंदू भाइयों ने भयानक आग पर पाया काबू
Sonu Sood tailor shop.
यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है।
पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं pic.twitter.com/VCBocpUSum— sonu sood (@SonuSood) January 16, 2021
इसके अलावा उन्होंने एक बार "सोनू दा ढाबा" का वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो सड़क किनारे एक ढाबे पर रोटी बनाते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में सोनू सूद कह रहे है कि मुझसे बेहतर कोई भी तंदूरी रोटी नहीं बनाता. इसलिए जिसे भी खानी वो जल्द सोनू दा ढाबा पर आएं. सोनू सूद के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही तरह- तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की वो बड़ी हस्तियां जिन्होंने हिंदू धर्म के लिए छोड़ा इस्लाम और ईसाई मज़हब
सोनू दा ढाबा । pic.twitter.com/hu2NIUDsTY
— sonu sood (@SonuSood) February 21, 2021
ZEE SALAAM LIVE TV