Moto G7 इस तारीख को भारत में होगा लाॅन्च; 5जी बैंड को करेगा सपोर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1062900

Moto G7 इस तारीख को भारत में होगा लाॅन्च; 5जी बैंड को करेगा सपोर्ट

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मॉडल मोटो जी71 13 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा. इसके 6.4-इंच एमोएलईडी डिस्प्ले, 6जीबी/8जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की संभावना है.

Moto G7

नई दिल्लीः लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला 10 जनवरी को भारत में एक नया स्मार्टफोन मोटो जी71 लॉन्च कर सकती है. जीएसएमअरेना ने सोमवार को एक टिप्सटर का हवाला देते हुए कहा कि आगामी स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 695 5जी चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला देश का पहला फोन कहा जा रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मॉडल मोटो जी71 13 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा. यह 6.4-इंच एमोएलईडी डिस्प्ले, 6जीबी/8जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की संभावना है.

स्मार्टफोन में 6.8 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50 एमपी मुख्य, 8 एमपी अल्ट्रावाइड, 2 एमपी मैक्रो), 16 एमपी सेल्फी स्नैपर और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी को स्पोर्ट करेगा. पिछले महीने, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए 14,999 रुपये में जी-सीरीज स्मार्टफोन, मोटो जी51 5जी का अनावरण किया. स्मार्टफोन 6.8 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट से लैस है.

512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं मेमरी  
मोटो जी51 5जी एक 50 एमपी क्वाड रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की पेशकश करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 20 वॉट टर्बोपावर चार्जर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news