Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1786814
photoDetails0hindi

बरसात में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत पर डालती हैं बुरा असर

बरसात के मौमस में कई सारी दिक्कतें होने लगती हैं. यह ऐसा मौसम जिसमें इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है और पाचन क्रिया भी बिगड़ जाती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिनसे आपको परहेज करना चाहिए. 

Food

1/6
Food

बरसात के दिनों में स्ट्राबेरी का सेवन नहीं करना चाहिए. इसस डायरिया, गैस और पेट में ऐंठन की परेशानी हो सकती है.

Food

2/6
Food

बरसात के दिनों में अंगूर का सेवन नहीं करना चाहिए. अंगूर आपके पाचन को बिगाड़ सकता है. 

Food

3/6
Food

बरसात के दिनों में जितना हो सके सीफूड से दूरी बनाकर रखें. इसकी वजह यह है कि मछलियों के प्रजनन का वक्त होता है. इसके अलावा बरसात में या तो फ्रोजेन या फी प्रिजर्वेटिव्य वाली मछलियां बाजार में मिलती हैं.

Food

4/6
Food

बंदगोभी, पालक, साग सब्जी से भी बरसात में बचना चाहिए. इन दिनों इनके पत्तों पर बैक्टीरिया के पनपने का ज्यादा खतरा होता है. 

Food

5/6
Food

बरसाद के दिनों तली भुनी चीजों से परहेज करना चाहिए. इससे आपको उल्टी और दस्त लग सकते हैं.

Food

6/6
Food

डेयरी प्रोडक्ट में भी बरसात के दिनों में बैक्टीरिया पनपने का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए जितना हो सके दूध, दही पनीर और छाछ से दूरी बनाकर रखें.