Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2412578
photoDetails0hindi

Weight Gain: वजन बढ़ाने के लिए सेलेब भी करते हैं ये 5 काम; तेजी से मिलते हैं रिजल्ट

काफी लोग अपना वज़न बढ़ाना चाहते हैं, और इसके लिए वह अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिलता है. आज हम आपको वजन बढ़ाने के ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिससे आपको मनचाहा रिजल्ट मिलेगा. तो आइये जानते हैं.

Weight Gain

1/9
Weight Gain

काफी लोग अपना बढ़ाना कम करना चाहते हैं, जिसके लिए वह अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

2/9

आज हम आपको खास टिप्स देने वाले हैं, जिससे आपका वजन काफी तेजी से बढ़ेगा. 

सेलेब्रिटी भी करते हैं ये काम

3/9
सेलेब्रिटी भी करते हैं ये काम

खास बात यह है कि यह चीजें कई बड़े सेलेब्रिटी भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करते हैं. 

डाइजेशन

4/9
डाइजेशन

वजन बढ़ाने के दौरान डाइजेशन सही रहना बहुत जरूरी है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप सबसे डॉक्टर से सलाह लें और पाचनक्रिया बेहतर करने के लिए कोई ट्रीटमेंट लें

हाई कैलोरीज फूड

5/9
हाई कैलोरीज फूड

लो कार्ब फूड्स की जगह हाई कैलोरीज़ फूड को शामिल करें. जैसे चीज़, दूध, पनीर, चिकन, अंडा और तोफू आदि.

थोड़ा सा इजाफा

6/9
थोड़ा सा इजाफा

एकदम से खाना ज्यादा खाएंगे तो पेट खराब हो जाएगा. इसलिए थोड़ा-थोड़ा इजाफा करें. जैसे एक रोटी खाते हैं तो डेढ़ खाएं.

कई भागों में बांटे

7/9
कई भागों में बांटे

अपनी मील्स को 5-6 भांगों में बांट लें. मिसाल के तौर पर ब्रेकफास्ट, मॉर्निंग स्नैक्स, लंच, ईवनिंग स्वैक्स और फिर डिनर. इससे आप कम-कम खाएंगे और शरीर सभी न्यूट्रिएंट्स बेहतर एब्जॉर्ब करेगा.

एक्सरसाइज

8/9
एक्सरसाइज

एक्सरसाइज करना शुरू करें. इससे आपका मेटाबोलिक रेट बेहतर होता. आपको भूख लगेगा और बेहतर तरीके से खा सकेंगे और आपकी बॉडी अच्छी शेप में बढ़ेगी.

Disclaimer

9/9
Disclaimer

यह जानकारी डाइटीशियन सुनीता अग्रवाल से ली गई है. अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही वजन बढ़ाएं.