Israel Iran War: मध्य पूर्व में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए भारतीय विदेश मं6ालय ने अपने नागरिकों के लिए ईरान की यात्रा करने के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है. मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी है.
Trending Photos
Israel Iran War: इसराइल ने 27 सितंबर को लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले किया था. इस हमले में हिज्बु्ल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब नसरल्लाह की मौत हो गई थी. इसराइल के इस हमले के बादज मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. ईरान ने इसराइल से बदला लेने के लिए गुरुवार की रात मिसाइलों से तल-अवीव भारी हमले किए. मध्य पूर्व में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए भारत की फॉरेन मिनिस्टर ने अपने नागरिकों के लिए ईरान की यात्रा करने के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है.
विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रणदीप जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी. इस एडवाइजरी में फॉरेन मिनिस्टरी की तरफ से भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है. उन्होंने लिखा, "हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुई वृद्धि पर बारीक नजर रख रहे हैं. भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है. मौजूदा वक्त में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें."
बता दें कि रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने मंगलवार रात इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की. IRGC ने इस हमले इसराइल में मुख्य रूप से "सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों" को निशाना बनाया. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक बयान का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि ईरान से इसराइल की तरफ बड़ी तादाद में मिसाइलें दागी गई हैं. इतना ही नहीं IRGC ने धमकी दी है कि अगर इसराइल जवाबी महले करते हैं तो, तो ईरान का फिर से हमला करेगा.
यह भी पढ़ें:- ईरान के हमले के बाद इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
IRGC ने दागीं 180 मिसाइलें
IRGC ने इसराइल पर मिसाइल हमले को "इसराइली सेना द्वारा हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनीयेह और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला" बताया. इसराइली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.
USA ने इसराइल साथ देने का किया ऐलान
इसराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के मुताबिक, इसराइली एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरान द्वारा दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक "बड़ी संख्या" को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया. द टाइम्स ऑफ इसराइल ने IDF के हवाले से बताया कि अमेरिका ने इसराइल का साथ देने का ऐलान किया है.