गाजा पट्टी में इसराइली सैनिकों के हमले में पिछले 24 घंटों में 69 की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 31,553
Advertisement

गाजा पट्टी में इसराइली सैनिकों के हमले में पिछले 24 घंटों में 69 की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 31,553

 Israel-Hamas Conflict:  पिछले 24 घंटों के दौरान इसराइली सेना ने हमला कर 63 फलस्तीनियों को मार डाला. वहीं, 112 लोग जख्मी हुए हैं. इसराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से मरने वालों की टोटल संख्या 31,553 हो गई और 73,546 लोग घायल हुए हैं.

गाजा पट्टी में इसराइली सैनिकों के हमले में पिछले 24 घंटों में  69 की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 31,553

Israel-Hamas Conflict: गाजा पट्टी पर चल रहे इसराइली हमलों में मरने वाले फलस्तीनियों की तादाद बढ़कर 31,553 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इसराइली हमले 63 फलस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि कई जख्मी हो गए हैं. हमास द्वारा संचालित हेल्थ मिनिस्टरी ने शनिवार को एक प्रेस बयान यह जानकारी दी. 

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान इसराइली सेना ने हमला कर 63 फलस्तीनियों को मार डाला. वहीं, इस हमले में 112 लोग जख्मी हुए हैं. इसराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से मरने वालों की टोटल संख्या 31,553 हो गई और 73,546 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि रमजान के पहले दिन इसराइली में हमले में 69 और दूसरे दिन 67 फलस्तीनियों की मौत हो गई थी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फलस्तीनी विदेश और ओवरसीज मिनिस्टरी ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में एक बाध्यकारी प्रस्ताव के जरिए बीच बचाव का आग्रह किया है, ताकि गाजा पट्टी पर इसराइल को हमलों से रोका जा सके.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस जंग में के दौरान अब तक गाजा के 23 लाख से ज्यादा लोगों में से तकरीबन 80 फीसदी लोग बेघर हो गए हैं.लाखों की तादाद में फलस्तीनी नागरिक प्लास्टिक की तंबू में रहने को मजबूर हैं. रमजान के पाक महीने में फलस्तीनी अवाम इफ्तार में घास के सूप और पानी से रोजा खोलने को मजबूर हैं. 

क्या है पूरा मामला
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हमला कर दिया था जिसमें तकरीबन 1200 इसराइली लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा हमास 200 से अधिक इसराइली लोगों को बमधक बना लिया था.इसके जवाब में इसराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले शुरूकर किया, जो अभी भी जारी है. इसराइली सैनिकों का अनुमान है कि हमास की कैद में अभी भी करीब 100 इसराइली नागरिक बंधक बने हुए हैं.

Trending news