पुलवामा: वालिद ने गेम खेलने से रोका तो 13 साल के लड़के ने करली खुदकुशी
Advertisement

पुलवामा: वालिद ने गेम खेलने से रोका तो 13 साल के लड़के ने करली खुदकुशी

मकामी लोगों का कहना है कि इन गेम्स के बारे में खास तौर से PUBG मोबाइल गेम के बारे में कुछ बेदारी लाने की ज़रूरत है

पुलवामा: वालिद ने गेम खेलने से रोका तो 13 साल के लड़के ने करली खुदकुशी

पुलवामा: बच्चों पर इस वक्त मोबाइल गेम्स की धुन बुरी तरह सवार है और वो गेम्स में इस तरह मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें खान-पीने तक की भी फुर्सत नहीं होती. उनकी इस लत से परेशान घर वाले अगर उन्हें रोकते हैं तो वो कोई गलत कदम उठा लेते हैं. एक ऐसा ही मामला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सामने आया है. यहां पर एक 13 साल के लड़के को उसके वालिद ने गेम खेलने से रोका तो बच्चे ने खुदकुशी कर ली.

जानकारी के मुताबिक पुलवामा ज़िले के क़स्बयार गाँव में एक 13 साल के असरार अहमद ने अपने वालिद फारूक अहमद के ज़रिए खाना खाने के लिए कहने और गेम खेलने से रोकने के बाद खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि वालिद ने परेशान होकर बेटे का मोबाइल ले लिया था. जिसके बाद लड़का अपने ही घर में लटका हुआ पाया गया. 

मकामी लोगों का कहना है कि इन गेम्स के बारे में खास तौर से PUBG मोबाइल गेम के बारे में कुछ बेदारी लाने की ज़रूरत है क्योंकि इससे नौजवान नस्ल बिगड़ रही है और एक बुरी लत का शिकार बनते जा रहे हैं. 

 

Trending news