नए साल की सुबह दहल उठा पाकिस्तान, आतंकियों ने 3 बड़े हमले को दिया अंजाम, इतने लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2583661

नए साल की सुबह दहल उठा पाकिस्तान, आतंकियों ने 3 बड़े हमले को दिया अंजाम, इतने लोगों की हुई मौत

Khyber Pakhtunkhwa Blasts:  पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में आतंकियों ने तीन बड़े हमले किए हैं. चरमपंथियों ने डेरा इस्माइल खान जिले में एक पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाया और दक्षिण वजीरिस्तान में लगातार दो विस्फोट किए. इन हमलों एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं. 

 

नए साल की सुबह दहल उठा पाकिस्तान, आतंकियों ने 3 बड़े हमले को दिया अंजाम, इतने लोगों की हुई मौत

Khyber Pakhtunkhwa Blasts: नए साल की सुबह पाकिस्तान में आतंकियों ने तीन बड़े हमले को अंजाम दिया है. आतंकियों ने में तीन अलग-अलग हमलों में दक्षिण वजीरिस्तान लोअर, बन्नू और एक पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाया है. इन हमले में दो आम नागरिक समेत एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और नौ कानून-प्रवर्तन कर्मियों समेत 18 अन्य घायल हो गए. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के पुलिस चेक पोस्ट और दो विस्फोट दक्षिण वजीरिस्तान लोअर में हुए. पुलिस के मुताबिक, दक्षिण वजीरिस्तान जिले की बीरमल तहसील के आजम वारसाक बाजार में रिमोट-कंट्रोल से बम विस्फोट किया गया.

दक्षिण वजीरिस्तान के एसपी आसिफ बहादर ने कहा कि विस्फोट में एक शख्स की  मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल वाना ले जाया गया, जबकि एक बच्चे समेत गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए डेरा इस्माइल खान के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सामग्री एक मोटरसाइकिल में रखी गई थी, जैसे ही लोग वहां से गुजरे उसमें विस्फोट हो गया, जिससे आस-पास में तबाही मच गई. वहीं, दूसरा बम विस्फोट वाना के दाज़ा घुंडई इलाके में उस वक्त हुआ जब पहले विस्फोट की जांच के लिए एफसी कर्मी जा रहे थे. इस हमले में तीन एफसी कर्मी घायल हो गए. घायलों को वाना के स्काउट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तलाशी अभियान किा शुरू
मंगलवार को बन्नू में पुलिस गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छावनी पुलिस थाने का एक गश्ती दल ममाशखेल इलाके में सोरांगी अड्डा के पास एक सड़क से गुजर रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों बम विस्फोट कर दिया. विस्फोट में छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. विस्फोट के बाद पुलिसकर्मियों ने मौके के आस-पास में मौजूद बदमाशों को निशाना बनाने से रोकने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. फिलहाल, पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई और इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू कर दी है.

सोमवार रात डेरा इस्माइल खान जिले में दरबान पुलिस चेक पोस्ट पर आतंकवादियों के हमले के बाद एक पुलिसकर्मी और एक सीमा शुल्क कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया

चेक पोस्ट पर हुए हमले की गवर्नर ने की निंदा
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करके पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाया, जिसमें पुलिस कांस्टेबल अस्मत उल्लाह और सीमा शुल्क कार्यकर्ता अब्दुल्ला की जान चली गई, जबकि पुलिस कांस्टेबल परवेज घायल हो गए.

हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और गोलीबारी का जवाब दिया। हालांकि, आतंकी घटना स्थल से भाग निकले. खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने डेरा इस्माइल खान में पुलिस चौकी पर हमले की निंदा की.

Trending news