Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2401635
photoDetails0hindi

हज़रत इमाम हुसैन की याद में पूरे देश में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस, देखें फोटो

आज हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के तौर पर मनाया जाता है. हज़रत इमाम हुसैन जब कर्बला में अपनी सेना के साथ युद्ध कर रहे थे, तब मुहर्रम महीने की 10 तारीख को हज़रत इमाम हुसैन यजीदियों से युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे.   

1/8

आज हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के तौर पर मनाया जाता है. हज़रत इमाम हुसैन जब कर्बला में अपनी सेना के साथ युद्ध कर रहे थे, तब मुहर्रम महीने की 10 तारीख को हज़रत इमाम हुसैन यजीदियों से युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे. 

2/8

इमाम हुसैन हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे थे, जिन्होंने मुहर्रम की 10 तारीख को कर्बला में अपनी जान कुर्बान कर दी थी. उसके ठीक 40 दिन बाद चेहल्लुम का त्यौहार मनाया जाता है, जो उसका 40वां दिन होता है. चेहल्लुम का जुलूस आज यानी 26 अगस्त को पूरे देश में चेहल्लुम का चुलूस निकाला गया था. 

3/8

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चेहलुम का जुलूस निकाला गया है. इसी क्रम में प्रयागराज में इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया है. जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल थे. 

 

4/8

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहर्रम के 40वें दिन चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया है. कई अकीदतमंद हाथ में तिरंगा लेकर इस जुलूस में शामिल हुए थे. इस जुलूस की अगुआई कल्बे जवाद कर रहे थे.

 

5/8

जम्मू-कश्मीर में भी हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया. यहां हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने जुलूस में हिस्सा लिया.

6/8

पैगम्बर मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों सहित 72 दूसरे लोग कर्बला में शहीद हुए थे. उनकी शहादत के 40वें दिन उनका चेहल्लुम मनाया जाता है. वहीं, आज पटना में भी चेहल्लूम का जुलूस निकाला गया है. 

 

7/8

मध्य प्रदेश के कई जिलों में चेहलुम का जुलूस निकाला गया. भोपाल में अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की याद में चेहलुम का जुलूस निकाला. 

8/8

महाराष्ट्र में भी चेहल्लुका जुलूस निकाला गया है.इस जुलूस में हजारों की संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए थे.