दिल्ली में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र0. के उर्स की धूम, बुराड़ी DDA ग्राउंड में किए गए खास इंतेजाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2051453

दिल्ली में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र0. के उर्स की धूम, बुराड़ी DDA ग्राउंड में किए गए खास इंतेजाम

Khwaja Moinuddin Chishti Urse: अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र0. के उर्स के पेशे नजर दिल्ली में मुसाफिरों के लिए पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. यहां उनके लिए बाजार भी लगाई गई है.

दिल्ली में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र0. के उर्स की धूम, बुराड़ी DDA ग्राउंड में किए गए खास इंतेजाम

Khwaja Moinuddin Chishti Urse: राजस्थान के अजमेर शहर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र0. का उर्स होने वाला है. ऐसे में उर्स में दिल्ली से हजारों जायरीन अजमेर जाते हैं. इसलिए दिल्ली के बुराड़ी DDA ग्राउंड में दिल्ली सरकार की तरफ से अजमेर शरीफ में जाने वाले मुसाफिरों के ठहरने के लिए इंतेजाम किए जा रहे हैं. अजमेर शरीफ जाने से पहले मुसाफिरों को दिल्ली में तमाम बड़ी दरगाहों पर हाजिरी दिलाई जाती है. इसके लिए बुराड़ी DDA ग्राउंड से चलाई गई डीटीसी बसों की सुरक्षा के लिए इंतेजाम किए गए हैं. बसों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं.

निरंकारी ग्राउंड के अंदर उर्स-ए-मुबारक की तमाम तैयारियां हो रही हैं. यहां पर नमाजियों के लिए मस्जिद, वजू खाना, बिजली पानी का प्रबंध दिल्ली सरकार की तरफ से किया गया है. उर्स कमेटी के चेयमैन ने बताया की दिल्ली से होकर अजमेर जाने वाले जायरीनों के आराम करने के लिए बुराड़ी DDA ग्राउंड में बड़े खेमे (शिविर) लगाए हैं. इनमें अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र0. की दरगाह की जियारत करने के लिए जाने वाले जायरीनों के लिए रजाई गद्दे, खाने-पीने की सामग्री और मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. 

मैंदान में लंगर व मुसाफिरों की खरीदारी के लिए मीना बाजार भी लगाया गया जाएगा. बाजार में जायरीन सस्ते दामों पर समान खरीद सकते हैं. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती र0. के उर्स ए मुबारक में शरीक होने के लिए लाखों जायरीन राजधानी दिल्ली से अजमेर शरीफ की तरफ रुख करते हैं. ज्यादा भीड़ होने के चलते दिल्ली सरकार की तरफ से सुरक्षा के लिहाज से बुराड़ी DDA ग्राउंड में दिल्ली पुलिस, BSF के जवान व कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां समेत CCTV कैमरे लगाए गए हैं.

आपको बता दें कि बुराड़ी DDA ग्राउंड में आने वाली जायरीनों की भीड़ को देखते हुए स्वच्छता व साफ-सफाई रखने के लिए खास तौर पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा. फिलहाल बुराड़ी DDA ग्राउंड में सालाना उर्स-ए-मुबारक में जाने वाले जायरीनों के लिए तमाम तरह के पुख्ता इंतजाम दिल्ली सरकार की तरफ से किये जाते हैं. इस बार उर्स की तैयारी पिछले वर्ष के मुकाबले पर लेट हो रही है जिसे जायरीनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Trending news