ओवैसी के इस वार से तिलमिला जाएंगे राहुल गांधी; लगाया दिल दुखाने वाला संगीन इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1947678

ओवैसी के इस वार से तिलमिला जाएंगे राहुल गांधी; लगाया दिल दुखाने वाला संगीन इल्जाम

Telangana Election 2023: देश के 5 राज्यों में इस साल के अंत तक इलेक्शन होने वाला है. तेलंगाना विधानसभा इलेक्शन के लिए प्रचार-प्रसार के बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व चीफ और लोकसभा सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है.

ओवैसी के इस वार से तिलमिला जाएंगे राहुल गांधी; लगाया दिल दुखाने वाला संगीन इल्जाम

Telangana Election 2023: तेलंगाना समेत 5 राज्यों में इस साल के अंत तक इलेक्शन होने वाला है. तेलंगाना विधानसभा इलेक्शन के लिए प्रचार-प्रसार के बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व चीफ और लोकसभा सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा, "तुम जिसके दोस्त हुए दुश्मन आसमां क्यों हुए."

ओवैसी ने कहा, "मुझे यकीन है कि तेलंगाना की आवाम मजलिस के 9 उम्मीदवारों को अपना नया विधायक बनाएगी और तीसरी मर्तबा KCR को अपना सीएम बनाएगी.''

लोकसभा सांसद ओवैसी से एक पत्रकार ने पूछा कि आप तो कांग्रेस के दोस्त थे और कई मुद्दों पर पार्टी को समर्थन किया था, लेकिन अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक इल्जाम लगाते हैं कि आप पैसे लेकर इलेक्शन लड़ते हैं. इसपर ओवैसी ने कहा, ''एक उर्दू का शेर है कि 'तुम जिसके दोस्त हुए दुश्मन आसमां क्यों हुए...' ये दोस्ती करते हैं मगर असल में दुश्मनी करते हैं. जो आप बात कर रहे हैं राहुल गांधी की, या तो उनको सियासी सूझबूझ नहीं है, या उनको अभी तक पॉलिटिकल मैच्योरिटी पैदा नहीं हुई है.''

ओवैसी ने कहा, ''यकीनन वो (राहुल) इसलिए बोल रहे हैं कि वो समझते हैं कि मैं नेहरू परिवार का हूं, तो मुझे एंटाइटलमेंट हैं, मैं किसको चाहे बोल सकता हूं. मैं राहुल गांधी को कह रहा हूं कि भाड़ में जाए तुम्हारा खानदान और पानदान, ये नया मुल्क है, कोई भी अपने बाप-दादा के नाम पर नहीं जी सकता इस मुल्क में, काम करना पड़ता है और अगर हमने पैसे लिए हैं तो तुमको शर्म आनी चाहिए कि तुमने हमको क्यों दिए, न्यूक्लियर डील में पैसे तुमने क्या दिए हमको, क्या तुमने हमको किरण कुमार रेड्डी की गवर्नमेंट बचाने के पैसे दिए क्या?''

उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी हर चीज को पैसों की दूरबीन-ऐनक से देखते हैं, हम जो चीज को देखते हैं न वो मोहब्बत, ईसार और कुरबानी के जज्बे से देखते हैं. हमारा ये कमिटमेंट रहा, ये काम करने का तरीका रहा, तो ये इनका तरीका रहा, बस जहां जाते हैं पैसे. तुम्हारे पास बीजेपी के लोग आ गए, तुम्हारा तेलंगाना सदर आरएसएस का है, उनको नजर नहीं आता? ये उनको समझ नहीं आता और भाषण में अनाप-शनाप बोलते हैं. उनकी सोच वही है, तो बेचारे वो ऊंचा नहीं सोच सकते, नीचे आकर सोचते हैं, क्या करें.''

Zee Salaam

Trending news