Saudi Arabia Foreign Minister met S Jaishankar: सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. आज उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.
Trending Photos
Saudi Arabia Foreign Minister met S Jaishankar: सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं. जहां उन्होंने हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. एस जयशंकर और प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के बीच बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया.
इन मुद्दों पर हुई दोनों नेताओं की बात
जारी बयान में कहा गया है कि एस जयशंकर और प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने व्यापार, रक्षा, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा और कांसुलर मुद्दों पर भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
एस जयशंकर और प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद (एसपीसी) की राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक (पीएसएससी) समिति की सह-अध्यक्षता करते हैं. इस दौरान दोनों ने सितंबर 2023 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया स्वागत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर सिंह ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल का स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच सामान पहुंचा और जगह बनी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए बहुआयामी सहयोग को बढ़ाने का एक बड़ा अवसर साबित होगी. एसपीसी समिति की बैठक दोनों देशों के बीच राजनीतिक, सुरक्षा और सामाजिक जुड़ाव को लेकर महत्वपूर्ण है, जहां व्यापक चर्चा होगी.
सऊदी अरब में रहते हैं इनते मिलियन भारतीय
सऊदी अरब में 20.6 मिलियन भारत के लोग रहते हैं, जो मुख्तलिफ सेक्टर में जॉब करते हैं और अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. जिसकी तारीफ सऊदी के मीडिया उप मंत्री खालिद बिन अब्दुलकादर अल-गामदी ने की थी. दरअसल, सऊदी अरब ने अपने विज़न 2030 उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 'क्वालिटी ऑफ़ लाइफ़' कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह आयोजन 13 अक्टूबर को रियाद सीज़न में शुरू हुआ था. इसी दौरान मीडिया उप मंत्री ने तारीफ की थी.