Delhi crime News: दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक पूछताछ में पता चला है कि प्रेषण(कनसाइनमेंट) लखनऊ भेजना था. लखनऊ से आगे कहां जाता, इसपर अभी हम जांच कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यौमे आजादी यानी 15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम हुई है. दिल्ली पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. लगभग 2000 जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पूर्वी रेंज, दिल्ली, ACP, विक्रमजीत सिंह ने बताया कि अभी तक पूछताछ में पता चला है कि प्रेषण(कनसाइनमेंट) लखनऊ भेजना था. लखनऊ से आगे कहां जाता, इसपर अभी हम जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला आपराधिक नेटवर्क का लग रहा है लेकिन अभी हमने आतंकी दृष्टिकोण को खारिज नहीं किया है. पुलिस ने ये भी बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी इन 2 हजार कारतूस को कहां सप्लाई करने वाले थे और इनका इस्तेमाल कहां होना था.
Delhi | This consignment was intended for Lucknow, UP. Prima facie it appears to be a part of criminal network. Terror angle not ruled out: Vikramjit Singh, ACP, Eastern Range on busting ammunition smuggling syndicate pic.twitter.com/BvheJpTGzO
— ANI (@ANI) August 12, 2022
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.
ये वीडिये भी देखिए: Azadi Ka Amrit Mahotsav: क्या था दिल्ली दरबार में, जहां अंग्रेज शासक के स्वागत में गाया गया 'जन-गण-मन'