फिर बढ़े Corona के नए मामले, 40 हजार से ज्यादा आए मरीज, 585 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam963936

फिर बढ़े Corona के नए मामले, 40 हजार से ज्यादा आए मरीज, 585 लोगों की हुई मौत

वज़ारते सेहत की जानिब से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42,295 मरीज ठीक हुए हैं.

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली: मुल्क भर कोरोना के नए मामले आज फिर 40 हजार के पार दर्ज किए गए हैं.  पिछले 24 घंटे में 40,120 नए मामले सामने आए हैं और 585 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कुल एक्टिव मामलों की तादाद  3,85,227 हो गई है.

वज़ारते सेहत की जानिब से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42,295 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक मुल्क भर में कुल 3,13,02,345 लोग करोना से ठीक हो चुके हैं. इलके अलावा  रिकवरी रेट भी अभी तक की सबसे ज्यादा 97.46%  पर है.

पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की  57,31,574 डोज लगी
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की  57,31,574 डोज लगी है. अब तक कुल वैक्सीनेशन  52,95,82,956 हो चुका है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.04% है. पिछले 19 दिनों से यह 3 फीसदी से नीचे है. वहीं, वीकली पोजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बनी हुई है. यह 2.13% है.

ये भी पढ़ें: Mumbai में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, बुजुर्ग महिला को लगे थे Corona वैक्सीन के दोनों डोज

Mumbai में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत
महाराष्ट्र के दारुल हुकूमत मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 (Covid-19) के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) से पहली मौत हुई है. मृतक 63 वर्षीय महिला है जिसने वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. 21 जुलाई को वह टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और 27 जुलाई को उनका इंतिकाल हो गया. महिला को डायबिटीज समेत कई परेशानियां थीं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, जारी हुई नई गाइडलाइन

केरल में कोरोना की रफ्तार तेज़
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस इंफेक्शन के 21,445 नए  मामले सामने आने के बाद रियासत में कोरोना के मरीज़ो की कुल तादाद बढ़कर 36,31,638 हो गई है. रियासती हुकूमत ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इंफेक्शन से 160 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद वहां कोविड-19 की वजह से मरने वालों की ताददा 18,280 हो गई.

Zee Salaam Live TV:

Trending news