Jharkhand Ropeway Accident: रोप-वे से 40 लोगों को बचा लिया गया है. हांलांकि अभी भी कुछ लोग रोप-वे पर फंसे हैं. उन्हें बचाने की जद्दोजहद की जा रही है.
Trending Photos
Jharkhand Ropeway Accident: झारखंड देवघर में रोपवे हादसे में अब तक 41 लोगों को बचाया जा चुका है. अब भी यहां 7 लोगों की जिंदगी आसमान में लटकी हुई है. बचाव काम में सेना के हेलीपॉप्टर लगे हैं. हादसे में अब तक 2 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
सुबह से ही लोगों को बचाने का काम जारी है. जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है उस पर हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोग देवघर के पहाड़ पर बने मंदिरों तक पहुंचते हैं.
बताया जाता है कि यह हादसा ओवरलोड की वजह से हुआ. दरअसल गुजरे हुए रविवार को श्रद्धालुओं की एक साथ कई ट्रालियों को रवाना कर दिया गया. इसके बाद रोप-वे पर लोड बढ़ गया और एक रोलर टूट कर गया. इसके बाद तीन ट्रालियां पहाड़ से टकरा गईं. इनमें से दो ट्रालयां नीचे जा गिरीं.
फिलहाल रोप-वे से 40 लोगों को बचा लिया गया है. हांलांकि अभी भी कुछ लोग रोप-वे पर फंसे हैं. उन्हें बचाने की जद्दोजहद की जा रही है. जो लोग रोप-वे पर फंसे हैं उनको ड्रोन से खाना पहुंचाया गया है. रोप-वे की ट्रॉलियां जमीन से करीब 2500 फीट की ऊंचाई पर हैं.
रोप-वे हादसे के बाद सरकार हरकत में आई है. यहां के पर्यटन मंत्री का कहना है कि रोप-वे चलाने वाली एजेंसी पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हादसे की जांच की जाएगी. इसके अलावा दोषियों को सजा दी जाएगी.
Live TV: