Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में आए 42 हजार नए केस, 562 लोगों की हुई मौत
Advertisement

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में आए 42 हजार नए केस, 562 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 562 और लोगों के जान गंवाने के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,25,757 पर पहुंच गई है. 

File Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों आज फिर इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 42,625 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3,17,69,132 हो गई और उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 4,10,353 हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 562 और लोगों के जान गंवाने के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,25,757 पर पहुंच गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,353 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है. जबकि इस खतरनाक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है.

सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की तादाद में 5,395 की वृद्धि हुई है. मंगलवार को कोरोना के लिए 18,47,518 नमूनों की जांच गयी और इसी के साथ अभी तक देश में जांच किए गए नमूनों की संख्या 47,31,42,307 हो गयी है.

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,09,33,022 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक कोविड-19 रोधी 48.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news