राजस्थान में थप्पड़ कांड के बाद हुई 60 गिरफ्तारियां; नरेश मीणा फरार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2513825

राजस्थान में थप्पड़ कांड के बाद हुई 60 गिरफ्तारियां; नरेश मीणा फरार

Thappad Kand: राज्स्थान के टोंक में आजाद उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया. इस मामले में अब तक 60 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. नरेश मीणा की तलाश जारी है.

राजस्थान में थप्पड़ कांड के बाद हुई 60 गिरफ्तारियां; नरेश मीणा फरार

Thappad Kand: राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने कहा कि इस मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उप चुनाव के दौरान प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था. नरेश मीणा का इल्जाम है कि चुनावी प्रक्रिया में ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह सही ढंग से नहीं दिखाई दे रहा था, और यह धुंधला दिख रहा था. इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने आपा खोते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद नरेश मीणा धरने पर बैठ गए और उनकी मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी समस्याओं को सुने और कोई ठोस आश्वासन दें.

क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो नरेश मीणा भड़क उठे और एसपी सांगवान से उलझ गए. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को पकड़ने की कोशिश की, तो उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया. समर्थक बवाल मचाते हुए नरेश मीणा को वहां से निकालने में सफल हो गए, लेकिन इसके बाद स्थिति और भी बिगड़ गई. पथराव और आगजनी के कारण हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए. नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और दो पुलिस वाहनों समेत एक अन्य गाड़ी और करीब दस बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस पर हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. 

खबर पढ़ें: जयपुर से उठी वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आवाज; लोगों से की गई ये अपील

नरेश मीणा की तलाश जारी
इसके बाद नरेश मीणा समर्थक करीब 100 से ज़्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस नुकसान का विश्लेषण कर रही है और गिरफ्तारियां की हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस नरेश मीना की तलाश कर रही है. अतिरिक्त एसपी भाटी ने कहा, "हम नुकसान का विश्लेषण कर रहे हैं। हमने कुछ गिरफ्तारियां की हैं. हम उसकी (नरेश मीना) तलाश कर रहे हैं. हम बाद में विस्तृत जानकारी देंगे."

Trending news