मरकज़ में शामिल होने वाले 2200 से ज्यादा गैरमुल्की जमाती ब्लैक लिस्ट, लगी 10 साल की पाबंदी
Advertisement

मरकज़ में शामिल होने वाले 2200 से ज्यादा गैरमुल्की जमाती ब्लैक लिस्ट, लगी 10 साल की पाबंदी

ये सभी गैर मुल्की शहरी दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में हिस्सा लेने के लिए आए थे. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान जैसे मुल्कों के लोग शामिल थे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के निज़ामुद्दीन में मरकज़ मामले में वज़ारते दाखिला ने अहम फैसला लिया है. वज़ारते दाखिला ने 2200 से ज्यादा गैर हिंदुस्तानी जमातियों ब्लैक लिस्ट कर दिया है. वज़ारते दाखिला के हुक्म के मुताबिक 10 साल तक ये सभी लोग हिंदुस्तान नहीं आ सकेंगे. इससे पहले खबर थी कि 960 जमातियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है.

ये सभी गैर मुल्की शहरी दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में हिस्सा लेने के लिए आए थे. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान जैसे मुल्कों के लोग शामिल थे. 

बता दें कि इन जमातियों पर वीज़ा कानून की खिलाफ वर्ज़ी करने के इल्ज़ामात हैं. बताया जा रहा है कि सभी जमाती टूरिस्ट वीज़ा पर हिंदुस्तान आए थे और यहां पर उन्होंने मज़हबी प्रोग्राम में शिरकत की थी. 

Zee Salaam Live TV

Trending news