VIDEO: हर नाग पंचमी भैंसासुर में बदल जाता है यह शख्स, फिर खाता है भूंसा और घास
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1289917

VIDEO: हर नाग पंचमी भैंसासुर में बदल जाता है यह शख्स, फिर खाता है भूंसा और घास

Bhaisasur Rudrapur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक भैंस की तरह बरकन से खाना खाता दिखाई दे रहा है. लोगों के अनुसार इस शख्स पर हर नाग पंचमी भैंसासुर आता है. जिसको देखने लोगों का ताता लग जाता है.

VIDEO: हर नाग पंचमी भैंसासुर में बदल जाता है यह शख्स, फिर खाता है भूंसा और घास

Bhaisasur Rudrapur: इंटरनेट पर अकसर ऐसी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं जिनको देख कभी हंसी आती है तो कभी काफी हरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो आजकर सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. इस वीडियो में एक खख्स भैंस की तरह भूसा और घास खाते दिखाई दे रही है. वीडियो देख प्रतीत होता है कि वह इसे काफी चाव से खा रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहीं जानकारी के अनुसार नागपंचमी के दिन इस शख्स के शरीर में भैंसासुर की आत्मा आ जाती है. जिसके बाद यह जानवरों की तरह खाना खाने लगता है. इस शख्स का नाम बुधिराम है और यह शख्स ऐसा काम पिछले कई सालों से कर रहा है.

रोडवेज में में काम करता था बुधिराम

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधिराम रोडवेज से रिटायर्ड है और कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ गांव में रहता है. लोगों का मानना है कि नागपंचमी आते है ही बुधिराम के अंदर भैंसासुर की आत्मा आ जाती है. जिसके बाद वह घास और भूसा खाने लगता है. बुधिराम को देखने के लिए खूब लोग उमड़ते हैं. यहां तक कि दूसरे गांव से भी काफी लोग आते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुधिराम की पीछे दीवार पर लिखा है 'जय बाबा भाइसा सुर'. वीडियो में बुधिराम एक भूसा और पानी से भरी नाद में में मुंह डालते हैं और खाना खाता दिख रहा है.

माता के मंदिर के बाहर खाते हैं भूसा

रिपोर्ट के अनुसार बुधिराम माता के मंदिर के पास स्थापित भैंसासुर की प्रतिमा के सामने बैठकर ही जानवरों की तरह भूंसा खाते हैं. इस दौरान लोग उन्हें खाना खिलाते हैं और फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार खुद बुधिराम का कहना है कि पिछले 40 से 45 साल से उन पर भैंसासुर की आत्मा आ रही है. ऐसा उनके साथ नागपंचमी के दौरान होता है. लेकिन आम दिनों में वह नॉर्मल रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Vice President Elections: सिर्फ ये लोग ही लड़ पाते हैं 'उपराष्ट्रपति चुनाव'; जाने कैसे होती है वोटिंग और गिनती

नोट: यह एक वायरल न्यूज है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Trending news