दरअसल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जब पुलिस ने एक शख्स को मास्क नहीं पहनने के लिए रोका तो वो पुलिस से भिड़ गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों देखते हुए सभी राज्यों की सरकारों ने मास्क लगाना लाजमी करार दिया है. इसके लिए जमीनी स्तर पर पुलिस भी सख्ती बरत रही है लेकिन कई जगहों पर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों जहां राजधानी दिल्ली में पुलिस को एक महिला के विरोध का सामना करना पड़ा वहीं अब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दरोगा को थप्पड़ खाना पड़ गया.
यह भी देखें: Sapna Choudhary का नया गाना Ghunghroo खूब मचा रहा धमाल, देखिए VIDEO
दरअसल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जब पुलिस ने एक शख्स को मास्क नहीं पहनने के लिए रोका तो वो पुलिस से भिड़ गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकी इंचार्ज गाड़ी बैठे थे और शख्स गाड़ी के बाहर खड़ा था चौकी इंचार्ज से बात कर रहा था. इसी दौरान शख्स अपना हाथ उठाता है और चौकी इंचार्ज को थप्पड़ जड़ देता है. थप्पड़ मारने के बाद शख्स फौरन मौके से फरार हो जाता है.
A sub-inspector slaps a youth for not wearing masks and refusing to pay fine in Fazilnagar area of UP's Kushinagar. The youth surprised the SI by returning the favour with his left hand. See the video:@Benarasiyaa @Uppolice pic.twitter.com/UAtR2flN7r
— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) April 21, 2021
शख्स जैसे ही थप्पड़ मारकर वहां भागता है तो उसके पीछे दूसरा पुलिस कर्मी भी भागता है. वीडियो कुशीनगर के फाजिलनगर इलाके का बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने उसे धीरे से थप्पड़ मारकर आगे से मास्क पहनकर घर से निकलने की चेतावनी दी लेकिन शख्स थप्पड़ खाते ही आपे से बाहर हो गया और उसने भी गाड़ी में बैठे चौकी इंचार्ज को थप्पड़ जड़ दिया.
ZEE SALAAM LIVE TV