Maharashtra Election: अभिनेता रितेश देशमुख लातूर में अपने छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए प्रचार कर रहे हैं.इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर जमकर हमला बोला है.
Trending Photos
Maharashtra Election: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी दंगल में कूद पड़े हैं. रितेश देशमुख अपने भाई और कांग्रेस नेता के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अभिनेता ने कहा कि लोग दावा करते हैं कि उनका धर्म खतरे में है, लेकिन यह उनकी पार्टी है जो खतरे में है और वे इसे बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
अपने छोटे भाई के लिए किया प्रचार
अभिनेता रितेश देशमुख लातूर में अपने छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए प्रचार कर रहे थे, जो 20 नवंबर को महाराष्ट्र चुनावों में लातूर (ग्रामीण) विधानसभा सीट पर बीजेपी के रमेश कराड से मुकाबला करेंगे. रविवार रात एक रैली को संबोधित करते हुए रितेश ने कहा, "भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही धर्म है। जो ईमानदारी से काम करता है, वह धर्म कर रहा है. जो काम नहीं करते, उन्हें धर्म की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "जो लोग दावा करते हैं कि उनका मजहब खतरे में है, यह उनकी पार्टी है जो खतरे में है और वे अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए अपने धर्म से प्रार्थना कर रहे हैं. उनसे कहो कि हम अपने धर्म का ख्याल रखेंगे, आप पहले विकास की बात करें."
नौजवान हैं बेरोजगार- अभिनेता
अभिनेता ने आगे कहा कि राज्य के शिक्षित नौजवानों के पास नौकरी नहीं है और उन्हें रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम नहीं मिल रहा है. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में धीरज ने 1.21 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
एक्टर ने की वोट देने की गुजारिश
अभिनेता लोगों से इस तरह से वोट करने का आग्रह किया कि विपक्षी उम्मीदवार अपनी जमानत खो दे. रितेश ने नौजवानों से अपने वोट के महत्व को पहचानने का आग्रह किया और महाराष्ट्र की पहचान की रक्षा करते हुए हर नागरिक की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया.