Afghanistan: 24-36 घंटों में फिर हो सकता है आतंकी हमला, जो बाइडेन ने कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam975060

Afghanistan: 24-36 घंटों में फिर हो सकता है आतंकी हमला, जो बाइडेन ने कही बड़ी बात

बाइडेन ने शनिवार को एक बयान में कहा, जमीन पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं और हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमलों का खतरा बना हुआ है. 

File Photo

वाशिंगटन: काबुल में अमेरिकी फौज के 13 मेंबर्स समेत लगभग 200 लोगों की जान लेने वाले घातक बम विस्फोटों के कुछ ही दिनों बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनके सैन्य कमांडरों ने उन्हें सूचित किया कि अफगानिस्तान में 24 से 36 घंटे के अंदर एक और हमले की बहुत संभावना है.

बाइडेन ने शनिवार को एक बयान में कहा, "जमीन पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं और हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमलों का खतरा बना हुआ है. हमारे कमांडरों ने मुझे सूचित किया कि अगले 24-36 घंटों में हमले की संभावना है."

उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए हर मुमकिन उपाय करने की हिदायत दी है और यह यकीनी किया कि उनके पास जमीन पर हमारे पुरुषों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी अधिकार, संसाधन और योजनाएं हों."

पेंटागन के अनुसार, घातक हमले के प्रतिशोध में, अमेरिकी फौज ने 27 अगस्त को नंगरहार प्रांत में आतंकवादी समूह के खिलाफ एक ड्रोन हमला किया, जिसमें दो `हाई-प्रोफाइल` सदस्य मारे गए और एक अन्य घायल हो गया.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news